Emraan Hashmi Dengue: बॉलीवुड से एक और बुरी खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान 46 साल के एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) बीमारी की चपेट में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर मुंबई में गोरेगांव में शूटिंग कर रहे थे जहां पर उन्हें डेंगू के लक्षण दिखाई देना शुरू हुए. जिसके बाद एक्टर ने आनन-फानन में शूटिंग से ब्रेक लिया है.
डेंगू का हुए शिकार
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि 'इमरान को शूटिंग के दौरान काफी अनईजी फील हो रहा था. डॉक्टर से कंसर्ल्ट किया गया. जिसके बाद उन्हें डेंगू डायग्नोस हुआ. उन्हें डॉक्टर ने फिलहाल आराम करने को कहा है. जैसे ही वो रिकवर होंगे को दोबारा शूट शुरू करेंगे.'
कर रहे थे इस फिल्म की शूटिंग
इमरान जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसका नाम 'ओजी' है. ये एक तेलुगू फिल्म है. इस फिल्म के जरिए एक्टर तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. ये फिल्म इसी साल सितंबर में आ सकती है. इस फिल्म में एक्टर पवन कल्याण के साथ खास रोल में नजर आएंगे.
बॉलीवुड को लेकर कहा ये
कुछ दिन पहले एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रिस्क लेना वाला जज्बा कम होता जा रहा है. इंडियन प्रोड्यूसर्स रिस्की प्रोजेक्ट क्यों अवाइड करते हैं इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि 10 में से 9 प्रोड्यूसर्स यही कहेंगे कि क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.