Soha Ali Khan Marriage in Hindu: सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की शादी को 10 साल हो चुके हैं. सोहा धर्म से मुस्लिम हैं तो वहीं उनके पति कुणाल खेमू हिंदू. हालांकि सोहा के परिवार के लिए ये बात नई नहीं है. इनके परिवार में मां से लेकर भाई सभी ने इंटरफेथ वेडिंग की. बावजूद, इसके सोहा को दूसरे धर्म में शादी करने पर काफी ट्रोलिंग का सामना पड़ा. अब इस मामले में एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.
अच्छी लड़कियां एक्ट्रेस नहीं बनतीं
सोहा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि 'उनके पूर्वजों ने अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए जगह बनाने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना किया. सोहा ने कहा कि मेरी मां से जिंदगी भर पूछा गया कि आपके पति ने आपको काम करने, एक्ट्रेस बनने की अनुमति कैसे दी? क्योंकि ये माना जाता था कि सभ्य और अच्छी लड़कियां एक्ट्रेस नहीं बनतीं.'
ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस
सोहा अली खान ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि 'मैं थोड़ी मोटी चमड़ी की हो गई हूं. ये मुझे परेशान नहीं करता. एक बात जो हंसाती है वो ये है कि मैं कुछ भी पोस्ट करती हूं तो लोग मेरे धर्म पर कमेंट करने लगते हैं. मैंने एक हिंदू परिवार में शादी की है. मेरी मां का हिंदू उपनाम है और उन्होंने एक मुस्लिम से शादी की.'
सलमान खान का भाई कहने पर अरबाज खान को होती थी दिक्कत! बोले- ‘मलाइका के पति कहने पर...’
नीचे गिराने में खुशी पाते हैं
'आमतौर पर तो हम दिवाली पर कुछ पोस्ट करते हैं. लोग पूछते हैं कि कितने रोजे रखे हैं. अगर हम होली पर पोस्ट करते हैं तो कमेंट करते हैं आप किस तरह के मुस्लिम हैं. ये मुझे परेशान नहीं करता है. लेकिन इतना जरूर है कि ये कुछ ऐसा है जिसे मैं नोटिस करती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोग अक्सर दूसरों को नीचे गिराने में खुशी पाते हैं. हम लोगों के बारे में बुराई करने में खुशी मिलती है.' आपको बता दें, सोहा की फिल्म 'छोरी 2' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसमें एक्ट्रेस चुड़ैल के रोल में हैं तो वहीं उनके साथ मूवी में नुसरत भरुचा हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.