trendingNow12869969
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

याद है अमिताभ बच्चन की वो स्क्रीन वाली बहू? धड़ाधड़ दी ब्लॉकबस्टर फिल्में, 47 की उम्र में तेलुगू में कर रहीं डेब्यू

Mayasabha सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस सीरीज से दिव्या दत्ता तेलुगू इंडस्ट्री में एंट्री ले रही है. इस सीरीज को लेकर दिव्या काफी ज्यादा एक्साइटेड है. 

पहचाना क्या?
पहचाना क्या?
Shipra Saxena|Updated: Aug 06, 2025, 07:31 PM IST
Share

Mayasabha Telugu Series: बॉलीवुड की कई बिगेस्ट फिल्मों में नजर आ चुकीं हसीना 47 की उम्र में नए सफर की शुरुआत की है. ये हसीना कभी फिल्म में प्रीति जिंटा की दोस्त बनीं तो कभी 'बागबान' में अमिताभ बच्चन की बहू का रोल निभाया. लेकिन, अब ये एक्ट्रेस तेलुगू सीरीज में नजर आने वाली हैं. जिसे लेकर वो काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

दिव्या दत्ता का तेलुगू में डेब्यू

इस सीरीज का नाम 'मायासभा' है. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 अगस्त से स्ट्रीम होगी. इस सीरीज से हसीना तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस राजनेता का रोल निभा रही हैं. कहा जा रहा है कि इनका ये किरदार इंदिरा गांधी से इंस्यपायर्ड होगा. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'ये देवा कट्टा का विजन है. उन्होंने एक बंगाली महिला का दौर देखा है. इस किरदार में कई बेहतरीन चीजें हैं. मैंने तो बस उनका हाथ पकड़ा और जिस तरह से वो बताते गए मैं करती गई. दिव्या ने कहा कि ये राजनीति से जुड़ी सीरीज है. जब मैंने ट्रेलर देखा तो मुझे लगा कि बस अभी शो देख लूं. ये ड्रामा ऐसा है जो आपको अपनी तरफ खींचेगा.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

 4 साल पहले इस हसीना ने सोशल मीडिया से काटी कन्नी, लगी फ्लॉप फिल्मों की लाइन...तो अब बदल लिया अपना नाम

एक्साइटेड है दिव्या

'मायासभा' में दिव्या चैतन्य राव के अलावा नासिर और साईकुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा- 'शुरुआत में मैं सेट पर थोड़ी हिचकिचाहट के साथ गई. मैं वहां पर किसी को जानती नहीं थी. वहां पर लोगों ने शानदार तरीके से वेलकम किया. आदि और चैतन्य दोनों दोस्त बन गए. नासिर सर के साथ सिर्फ एक सीन है. उस सीन को लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी.' आपको बता दें, दिव्या दत्ता इस साल आई 'छावा' फिल्म में भी नजर आई थीं. इसमें इन्होंने Soyarabai का रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी.

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}