trendingNow12796474
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

47 साल की इस हसीना को प्यार में मिला धोखा-टूटा दिल, बोलीं- 'मैं नहीं करना चाहती शादी', रहना चाहती हूं कुंवारी

Divya Dutta: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, तब्बू जैसे सितारों में अब हसीना दिव्या दत्ता का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने शादी न करने का फैसला लिया है. इसके पीछे उनकी अपनी वजह है. दिव्या दत्ता ने बताया कि मेरी तरफ बहुत मर्दों का अटेंशन होता है और मैं इसे इंजॉय भी करती हूं. 

दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता
Kajol Gupta |Updated: Jun 11, 2025, 05:52 PM IST
Share

Divya Dutta: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, सुष्मिता सेन, तब्बू जैसे सितारों में अब एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने शादी न करने का फैसला किया है. दिव्या ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने  शादी न करने के फैसले को लेकर भी खुलकर बात की है और बताया कि उन्होंने आखिर इस फैसले को क्यों चुना. 

'खुद से प्यार करें...'
एक्ट्रेस दिव्या ने हाल ही में 'हिंदी रश' से खुलकर बातचीत की और अपने विचारों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि 'अगर आपको एक अच्छा साथी मिल जाए तो शादी करना बहुत अच्छा है. अगर नहीं तो जिंदगी खूबसूरती से आगे बढ़ती है. एक बेकार सी शादी में रहने से बेहतर है कि आप खुद ही खुद का ख्याल रखें. दिव्या दत्ता ने कहा कि किसी रिश्ते में खुद को नीचा दिखाने से अच्छा है कि खुद से प्यार करें. मेरी तरफ बहुत से मर्द आकर्षित होते है और मैं इसे इंजॉय करती हूं, लेकिन रिश्ता तब बनना चाहिए जब आप एक-दूसरे से जुड़ते हैं. हालांकि अगर आपको लगता है कि ये इंसान जिंदगीभर के लिए आपका हाथ थाम सकता है तो आप जरूर करें. उन्होंने कहा कि मेरे आस-पास मेरे कई प्यारे दोस्त हैं और मैं अपने लिए वहां हमेशा हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'मैं शादी नहीं करना चाहती...'
दिव्या दत्ता ने आगे कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन मुझे एक साथी चाहिए जिसके साथ मैं ट्रैवल कर सकूं और अगर नहीं तो भी मैं खुश हू. तुम्हें पता है मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे एक कोट भेजा- एक व्यक्ति पूछता है, 'तुम सिंगल क्यों हो? तुम सुंदर, आकर्षक, देखभाल करने वाली हो' और मैंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं ओवर क्वॉलिफाइड हूं.' एक समय आता है जब आप पूर्णता की तलाश बाहर करते हैं, जो आवश्यक नहीं है. यह आवश्यक नहीं है कि आप तभी पूर्ण होंगे जब एक अच्छा साथी आपके जीवन में आएगा. मुझे यह गलतफहमी थी. मैं अपने दिल की बात खुलकर कहती थी- लेकिन अब नहीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

दिव्या दत्ता की अपकमिंग फिल्म
दिव्या को आखिरी बार फिल्म छावा में देखा गया था. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था. इसके साथ ही अक्षय खन्ना ने सम्राट औरंगजेब और रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म काफी सफल रही थी, जिसने दुनिया भर में ₹807.88 करोड़ की कमाई की थी और अब यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. दिव्या जल्द ही 'नास्तिक' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल भी होंगे. शैलेश वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इहाना ढिल्लन और हर्षाली मल्होत्रा ​​भी हैं. 

Read More
{}{}