Abhishek Bachchan Aishwarya: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने तलाक की उन अफवाहों के बारे में बात की जो उनके और ऐश्वर्या राय को लेकर काफी वक्त से आ रही हैं.एक्टर ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
बुरा असर पड़ रहा है
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. ऐसे में एक्टर ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि 'कैसे झूठी खबरों का उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा है. एक्टर ने ये भी माना कि उन्होंने अफवाहों पर ध्यान देना बंद किया. चीजें बदली, उन्हें अपने परिवार का बचाव करना है. पहले तो कुछ भी मेरे बारे में कहा जाए तो उसका असर नहीं पड़ता था. लेकिन आज मेरा परिवार है और ये चीजें निराश करती हैं.'
निगेटिव खबरें बिकती हैं
एक्टर ने कहा कि 'सफाई देने से कोई मदद नहीं मिलती. जिन्हें नकारात्मकता फैलानी है उन्हें सच में इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. अगर मैं किसी मुद्दे पर सफाई भी दूं तो लोग उस पर ध्यान नहीं देंगे. निगेटिव खबरें बिकती हैं. मैं जो हूं. वो आप नहीं है. आप मेरी जिंदगी नहीं जी रहे हैं. आप उन लोगों के लिए जवाबदेह नहीं है, जिनके लिए मैं हूं.'
हेरा फेरी 3 में ‘बाबू भैया’ की एंट्री हुई कंफर्म? परेश रावल ने दी हरी झंडी, बोले- मामला सुलट गया...
मुझे फर्क नहीं पड़ता
अभिषेक बच्चन ने कहा-'ये सिर्फ मेरी बात नहीं है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं इस जगह की मुश्किले समझता हूं. यहां पर मेरा परिवार शामिल है. इस दौरान एक्टर ने ट्रोल्स को लेकर भी बात की. अगर तुम इंटरनेट पर कहने जा रहे हो तो मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि दम है तो मुंह पर कहकर दिखाओ. उस आदमी में कभी इतना साहस नहीं होगा कि मेरे सामने आकर कहे. अगर कोई सामने आकर मुझसे कुछ कहा है तो मुझे लगेगा कि उसमें विश्वास हैं. मैं उसका सम्मान करूंगा.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.