Abhishek Bachchan Cryptic Post: बीते काफी वक्त से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें आ रही हैं.हालांकि इन खबरों के बाद ये दोनों सितारे एक साथ भी दिखे जिसके बाद इन खबरों पर ब्रेक लगा. वहीं अब जूनियर बच्चन ने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट किया है जिसमें वो सिर्फ खुद के साथ वक्त बिताने की बात कर रहे हैं. इस पोस्ट से लोग उनके तलाक की अफवाहों को फिर से जोड़ रहे हैं.
अभिषेक का क्रिप्टिक पोस्ट
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर आधिकारिक पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा- 'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं. भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था सब दे दिया अपनों के लिए अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं.' इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा- 'कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से missing होना पड़ता है.'
मिनटों में वायरल हुआ पोस्ट
एक्टर का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट पर अभिषेक के फैंस उन्हें सलाह देने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'आप ने कबड्डी के लिये , बहुत कुछ किया है , आप कुछ दिन हिमाचल मैं आओं आपको बहुत अच्छा लगेगा.' दूसरे ने लिखा- 'लोकल ट्रेन लो और सुबह 8 बजे चर्च गेट जाओ और फिर शाम को 6 बजे. आपकी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी.'
21 साल पहले आई वो फिल्म,हिलाकर रख दिया था बॉक्स ऑफिस,युवाओं में सेना में भर्ती होने की लगी थी होड़
'हाउसफुल 5' में आए नजर
अभिषेक बच्चन आखिरी बार हाउसफुल 5 (Housefull 5) में नजर आए थे. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे पहले 'बी हैप्पी' फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी एक सिंगल पिता की है. जिनका सपना अपने बच्चे के सपने को पूरा करने का होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में किंग खान के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.