Shilpa Shetty Raj Kundra Fight: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है. ये वीडियो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा के वकेशन का है.ये दोनों छुट्टियां मनाने क्रोएशिया गए हैं. इसी जगह से इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिल्पा शेट्टी के तेज-तेज चिल्लाने की आवाज आ रही है. कहा जा रहा है कि क्रोएशिया में शिल्पा और राज का एक टूरिस्ट से झगड़ा एक मामूली से बात को लेकर हो गया. जिसके बाद से ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
विदेशी से झगड़ीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा पति राज कुंद्रा बहन शमिता और बाकी परिवार के लोगों के साथ क्रोएशिया की ट्रिप पर हैं. इस दौरान क्रोएशिया के रेस्टोरेंट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर यूजर ने बनाकर अपलोड कर दिया. इस यूजर ने दावा किया किया शिल्पा और उसका परिवार एक विदेशी से झगड़ा करने लगे. बात सिर्फ इनती थी कि उस विदेशी ने इनसे थोड़ा धीमी आवाज में बात करने को कह दिया था.
क्रोएशिया ट्रिप का है वीडियो
इस वीडियो में आप देखेंगे कि सभी लोगों ने सफेद लंग के कपड़े पहने हुए हैं. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया ये इंसीडेंट 9 जून का है. क्रोएशिया के Hvar Island का. एक विदेशी अपना खाना खा रही थी. तभी शिल्पा शेट्टी और उनकी टीम तेज आवाज में बात कर रही थीं. ऐसे में उस विदेशी लड़की ने एक्ट्रेस ने थोड़ा धीमी आवाज में बात करने की रिक्वेस्ट की. तभी राज कुंद्रा ने कहा कि तुम्हें नहीं पता हम लोग कौन हैं. इस वीडियो को शेयर करने वाले ने ये भी दावा किया कि वो राज की ये बात रिकॉर्ड नहीं कर सका क्योंकि सब कुछ इतना अचानक से हुआ.
बड़े खानदान की बहू, टॉप एक्टर की बीवी और बॉलीवुड ने कर दिया ऐसा सुलूक, 37 साल की हसीना का छलका दर्द
छोटी से बात से मचा बवाल
वीडियो शेयर करने वाले ने दावा किया कि आप वीडियो में शिल्पा की आवाज आराम से सुन सकते हैं. शिल्पा के साथ उनके परिवार के लोग और टीम भी साथ खड़ी दिख रही है. एक्ट्रेस वीडियो में कह रही हैं कि हम लोगों से बात मत करो. हम लोगों को तुम्हारा सुनना नहीं है. हालांकि इस वीडियो को लेकर अभी तक ना तो शिल्पा और ना ही उनके परिवार की तरफ से कुछ रिएक्ट किया गया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.