trendingNow12817459
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

855 करोड़ की डील के बाद एकता कपूर-जितेंद्र ने बेचा अपॉर्टमेंट, इसी सोसाइटी में रहते हैं अनुष्का और विराट कोहली

Ekta Kapoor और जितेंद्र को लेकर बड़ी खबर है. इन दोनों सितारों ने 12 करोड़ की डील की है. इस डील के तहत वर्ली में स्थित अपॉर्टमेंट को बेच दिया है.  

एकता कपूर और जितेंद्र
एकता कपूर और जितेंद्र
Shipra Saxena|Updated: Jun 26, 2025, 07:59 PM IST
Share

Ekta Kapoor Jitendra Deal: एकता कपूर और जितेंद्र से जुड़ी बड़ी खबर है. इन दोनों सितारों ने अना वर्ली वाला अपॉर्टमेंट बेच दिया है. ये वही वर्ली अपॉर्टमेंट की ओमकार सोसाइटी है जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी घर है. रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों सितारों को इस डील में करीबन 12.25 करोड़ रुपये मिले है. खास बात है कि कुछ वक्त पहले ही एकता और जितेंद्र ने 855 करोड़ की लैंड डील की थी.

एकता ने बेचा वर्ली अपॉर्टमेंट

जितेंद्र और एकता कपूर का ये अपॉर्टमेंट 2149 वर्गफुट में फैला हुआ है. इसे 57003 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से बेचा गया है. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस अपॉर्टमेंट के साथ दो कार पार्किंग की जगह भी है. इस बिक्री का रजिस्ट्रेशन 8 जून, 2025 को किया गया है. दस्तावेज के मुताबिक ये अपॉर्टमेंट 1973 वर्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के टावर ए का हिस्सा है. इन दोनों ने ये अपॉर्टमेंट जून, 2017 में 11.52 करोड़ में खरीदा था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

किसने खरीदा 855 करोड़ का लैंड?

कुछ वक्त पहले ही ऐसी खबर आई थी कि जितेंद्र और एकता कपूर ने से ये लैंड 855 करोड़ का बिगेस्ट रियल स्टेट ट्रॉजिक्शन है. इसे एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ने खरीदा था. 

'ये मत समझना कमजोर हूं...' तलाक की अफवाहों पर भड़की' 'गुम है..' एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

कितनी है एकता कपूर की नेटवर्थ?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर की साल 2023 तक नेटवर्थ करीबन 95 करोड़ थी. इनके महीने भर की कमाई 2.8 करोड़ है. जो कि सालाना करीबन 30 करोड़ है. रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में इनकी इनकम में 25 परसेंट का इजाफा हुआ है.आपको बता दें, एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग ए़डिटर  और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई सारे डेली सोप्स बन चुके हैं. एकता कपूर अपने पिता जितेंद्र और मां शोभा कपूर के साथ जुहू में स्थित कृ्ष्णा बंगलों में रहती हैं.

 

Read More
{}{}