India's Highest Paid Filmmaker: प्रभास की एक फिल्म की फीस 100-200 करोड़ तक होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फिल्म मेकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतनी मोटी रकम लेता है कि फिल्म इंडस्ट्री का हाईएस्ट पेड फिल्म मेकर बन गया है.इस फिल्म मेकर ने ऐसी-ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली.चलिए आपको सिनेमाजगत के सबसे मोटी रकम वसूलने वाले डायरेक्टर के बारे में बताते हैं.
कौन हैं ये?
ये फिल्म मेकर कोई और नहीं 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली हैं. ये भारत के हाईएस्ट पेड फिल्म डायरेक्टर हैं. IMDd के अनुसार राजामौली एक फिल्म के 200 करोड़ चार्ज करते हैं. ट्रेड इनसाइडर्स के मुताबिक इसमें उनकी अपफ्रंट फीस, प्रॉफिट शेयर और बोनस सेल ऑफ राइट्स शामिल हैं. जितना फिल्म कमाई करेगी प्रॉफिट शेयर उतना ज्यादा इनक्रीज होगा.
'बाहुबली' के बाद बढ़ी फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली ने 'आरआरआर' फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये लिए थे.ये फीस फिल्ममेकर ने 'बाहुबली' की फ्रेंचाइजी की सक्सेस के बाद बढ़ाई थी. ऐसे में इतनी तगड़ी फीस लेने वाले राजामौली हाईएस्ट पेड फिल्म मेकर बन गए हैं. यहां तक कि शाहरुख खान और सलमान खान भी इनसे कम पैसा लेते हैं. इनकी एक फिल्म की फीस करीबन 150- से 180 करोड़ होती है.
'बाहुबली' ने बनाया बिगेस्ट फिल्म मेकर
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' बिगेस्ट हिट हुई थी. इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर आए थे.यानी कि 'बाहुबली' फिल्म ने उन्हें एक पैन इंडिया फेस बना दिया था. 'बाहुबली 2' ने 510 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये 6 साल तक हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही,जब तक कि 2023 में 'पठान' ने इसे पीछे नहीं छोड़ दिया था. इसी तरह,'आरआरआर' ने भी हिंदी में ₹270 करोड़ से अधिक की कमाई की.
राजामौली की फीस के आसपास नहीं कोई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितनी फीस राजामौली वसूलते हैं उतने के आसपास कोई भी नहीं है. संदीप रेड्डी वांगा और प्रशांत नील करीब 90 करोड़ लेते हैं. राजकुमार हिरानी 80 करोड़, जबकि सुकुमार संजय लीला भंसाली, लोकेश और सिद्धार्थ आनंद 40 करोड़ चार्ज करते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.