trendingNow12775709
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बिना शर्ट घूमने वाले वीडियो पर सोनू सूद ने दी सफाई, पीछे का बताया असली सच

Sonu Sood की बिना शर्ट और बिना हेलमेट पहने वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. एक्टर के इस वीडियो पर सवाल उठने लगे तो वो सामने आए और वीडियो के पीछे के सच का खुलासा किया.

सोनू सूद
सोनू सूद
Shipra Saxena|Updated: May 27, 2025, 07:21 PM IST
Share

Sonu Sood Shirtless: सोनू सूद (Sonu Sood) का बाइक चलाते हुए शर्टलेस वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो उन्हें लेकर कई सवाल खड़े हो गए. यहां तक कि मामला लीगल डायरेक्शन में भी मुड़ गया. लेकिन मामले के ज्यादा पेंचीदा होने से पहले 51 साल के एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने इस वायरल वीडियो के पीछे के सच का खुलासा किया है.

वीडियो बन गया बवाल

दरअसल, एक्टर का स्पीति वैली का बिना हैलमेट और शर्टलेस बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. उनका ये स्टंट जिस जिसने भी देखा वो दंग रह गया. कई लोगों ने उनके इस वीडियो पर आपत्ति जताई. यहां तक कि स्पीति पुलिस ने इस वीडियो पर ध्यान दिया और ट्विटर पर लिखा कि इस मामले की उचित जांच करेंगे. अब इस मामले में सोनू ने उन्हें जवाब दिया है और एक और वीडियो शेयर किया.

एक्टर ने दी सफाई

सोनू सूद ने एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा-  'सुरक्षा पहले, हम हमेशा कानून का पालन करते हैं. बिना हेलमेट वाला पुराना क्लिप स्क्रिप्ट का हिस्सा था. कृपया इस पर ध्यान ना दें. सुरक्षित चलाएं. समझदारी से चलाएं और हमेशा हैलमेट पहनें. इस वीडियो में सोनू सूद हैलमेट पहने बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं.' 

2 घंटा 35 मिनट की वो दिमाग फाड़ू फिल्म, एक फोन कॉल बर्बाद कर देता है पूरी जिंदगी, सबसे हटकर है क्लाइमैक्स,रेटिंग 7.9

कई फिल्मों में आई नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार 'फतेह' फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म में लीड रोल में भी थे और बतौर निर्देशक इनका डेब्यू था. इसमें जैकलीन, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी थे. इससे पहले सोनू कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों में 'दबंग', 'देवी', 'आर राजकुमार', 'किंग फू योगा', 'अरुंधति' और 'एंटरटेनमेंट' शामिल है. फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी दरियादिली की वजह से जाने जाते हैं. कोविड के दौरान इन्होंने कई लागों की मदद की. इसके अलावा ये सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस से कनेक्टेड रहते हैं.

Read More
{}{}