trendingNow12635053
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बेटी पैदा होने पर फूट-फूटकर रोया ये एक्टर, बीच में छोड़कर जाना चाहता था शादी, बोले- कंट्रोल नहीं कर पा रहा...

आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुद की बेटी की शादी छोड़कर जाना चाहता था. इतना ही नहीं वो बेटी के पैदा होने पर और उसकी बिदाई पर भी खूब रोया. क्या आप पहचान पाए इन्हें?  

कौन हैं ये?
कौन हैं ये?
Shipra Saxena|Updated: Feb 06, 2025, 11:09 PM IST
Share

Anurag Kashyap Cried 10 Days: अक्सर आपने लोगों से ये कहते सुना या कहीं पढ़ा होगा कि लड़कियां पिता की और लड़के मां के लाडले ज्यादा होते हैं. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और एक्टर ने ये साबित भी कर दिया. 52 साल के अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बेटी अलाया की शादी बीते साल 11 दिसंबर को थी. इस शादी में सिनेमाजगत की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. लेकिन बेटी की शादी के 2 महीने होने ही वाले हैं कि एक्टर ने इस वेडिंग को लेकर बड़ी बात कह दी. एक्टर ने कहा कि वो शादी बीच में ही छोड़कर जाना चाहते थे.

बेटी के जन्म पर भी खूब रोया
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कई बातें बताईं. इस दौरान एक्टर-डायरेक्टर ने कहा- 'मुझे उस वक्त भी वैसा ही महसूस हुआ था जब मेरी बेटी हुई थी. मैं खूब रोया था. ठीक वैसा ही उसकी शादी पर हुआ. मैं लगातार 10 दिन तक रोया था. नहीं पता क्यों हुआ ऐसा...वो भी किसी के भी सामने रोया.' 

 

 

'सलमान ने मेरे मुंह पर बंद कर दिया था दरवाजा...' सालों बाद ममता कुलकर्णी का खुलासा, बोलीं- मैं उनके साथ वो नहीं करना चाहती

उसके बाद सब कुछ बंद कर दिया

अनुराग ने कहा कि 'लेकिन 10 दिनों के बाद मैंने अचानक ड्रिंक करना बंद कर दिया. रोना बंद कर दिया. शादी वाले दिन शादी की रस्में होने के बाद में वहां से चला जाना चाहता था. लेकिन विक्रमादित्य मोटवानी ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया. मैं बेटी की वरमाला और हवन के बाद खुद को इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था. मैं बहुत ज्यादा इमोशनल था. मैं शादी तक छोड़ के जाना चाहता था. यहां तक कि रिसेप्शन शुरू होने से पहले भी लेकिन मोटवानी ने रोक दिया.' आपको बता दें, अनुराग कश्यप की 24 साल की बेटी अलाया कश्यप ने शेन ग्रेगोइरे से शादी की है. ये दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे. अनुराग के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में 'राइफल क्लब' में नजर आए थे. 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}