trendingNow12675382
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'अच्छा दिखने की...' 52 की उम्र में करण जौहर क्यों घटा रहे वजन? लगातार ट्रोल होने पर बताई वजह

Karan Johar: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर ही किसी न किसी वजह के चलते ट्रोल्स के निशाने पर बने रहते हैं. कुछ दिनों से निर्माता-निर्देशक अपने घटते वजन को लेकर ट्रोलिंग झेल रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने आईफा अवॉर्ड्स 2025 के बारे में बता की और बताया कि वो क्यों अपना वजन घटा रहे हैं?

Karan Johar Reacts To Weight Loss
Karan Johar Reacts To Weight Loss
Vandana Saini|Updated: Mar 10, 2025, 09:00 AM IST
Share

Karan Johar Reacts To Weight Loss: हिंदी सिनेमा से लेकर सिनेमा प्रेमियों तक को कई शानदार फिल्मों की सौगात देने वाले टॉप फिल्ममेकर करण जौहर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने के साथ-साथ ट्रोल्स के निशाने पर भी बने रहते हैं. काफी समय से हर कोई उनके वजन घटने को लेकर बात कर रहा है और ट्रोल्स उनको ट्रोल कर रहे हैं. उनकी वेट लॉस जर्नी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. करण जौहर ने हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर बात की. 

उन्होंने बताया कि ये सिर्फ हेल्दी रहने का तरीका है. भले ही उनके घटते वजन को लेकर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन उनके फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंता जाहिर कर रहे हैं. शनिवार रात IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में जब उनसे उनके वेट लॉस का राज पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'सिर्फ हेल्दी रहना, सही खाना खाना, एक्सरसाइज करना और अच्छा दिखने की कोशिश करना'. उनकी इस फिटनेस जर्नी ने फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

हेल्दी रहने के लिए घटा रहे वजन

जब एक रिपोर्टर ने करण से उनकी डेली रूटीन पूछा तो उन्होंने मजाक में कहा, 'अगर मैंने बता दिया तो मेरा सीक्रेट क्या रहेगा?'. पिछले साल ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने दावा किया था कि करण ने तेजी से वजन कम करने के लिए 'ओजेम्पिक' नाम की दवा का इस्तेमाल किया. इस दवा पर 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' शो में महीप कपूर ने नाराजगी जताई थी, क्योंकि ये असल में डायबिटीज के मरीजों के लिए होती है. हालांकि, करण ने इन दावों को खंडन किया था. 

राजेश खन्ना की वजह से मशहूर हुए थे अमिताभ बच्चन, इस फिल्म में साथ किया था काम, बोले- 'लोग मुझसे पूछते थे...'

वजन घटाने की दवा ले का लगा था इल्जाम

इसके अलावा कुछ लोगों ने ये भी दावा किया था कि बढ़ती उम्र की वजह से भी वजन तेजी से घटता है. उन्होंने कहा कि उनका वेट लॉस हेल्दी डाइट की वजह से हुआ है. उन्होंने महीप कपूर को टैग करते हुए पूछा कि क्या वो उन्हीं की बात कर रही थीं? वायरल पोस्ट में लिखा था, '#महीप ने सही कहा कि लोग #ओजेम्पिक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे डायबिटीज मरीजों को दिक्कत हो रही है. उम्मीद है कि वो #करणजौहर पर भी यही बात कहेंगी'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

महीप और करण की सवाल-जवाब

इसके जवाब में करण ने कहा था, 'हेल्दी खाना और सही न्यूट्रिशन अपनाना ही असली तरीका है! और पूरा क्रेडिट ओजेम्पिक को मिल रहा है? @maheepkapoor, क्या तुम मुझसे ही कह रही थी?'. महीप ने इस पर हंसने वाली इमोजी शेयर की थी. इस पर करण ने फिर लिखा, 'तुम हंस रही हो? मैं तो बुरा मान गया'. करण का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. करण जौहर अपने काम में बिजी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपने स्टाइलिश फोटोज शेयर करते रहते हैं.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}