trendingNow12806841
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का इस दिन होगा अंतिम संस्कार, ताज पैलेस होटल में होगी प्रेयर मीट, दी जाएगी आखिरी विदाई

Sunjay Kapur Last Rites: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को अचानक निधन हो गया था. मौत के 8 दिन बाद संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे जुड़ी जानकारी उनके परिवार ने शेयर की है.

संजय कपूर अंतिम संस्कार
संजय कपूर अंतिम संस्कार
Kajol Gupta |Updated: Jun 18, 2025, 10:28 PM IST
Share

Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Last Rites: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने अचानक 12 जून 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. लंदन में पोलो मैच खेलने के दौरान उन्होंने मधुमक्खी को निगल लिया था, जिसके बाद उन्हें तकलीफ होने लगी और दम घुटने से हार्ट अटैक आ गया था और उनकी मौत हो गई. मौत के 8 दिन बाद अब संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. इस बारे में संजय कपूर के परिवार वालों ने जानकारी शेयर की है.  

करिश्मा के साथ खड़े सैफ और करीना  
संजय कपूर के परिवार में उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनके चार बच्चे समायरा कपूर, कियान राज कपूर, अजरियास कपूर और सफीरा चटवाल हैं. जब से संजय कपूर की मौत की खबर सामने आई है, तब से करीना कपूर खान और सैफ अली खान करिश्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके अंतिम संस्कार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया गया कि संजय का पोस्टमार्टम यूके में किया जा रहा है और कागजी कार्रवाई की वजह से इसमें देरी हो रही है. और अब, परिवार ने आखिरकार संजय कपूर के अंतिम संस्कार के बारे में एक बयान जारी किया है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

19 जून को होगा अंतिम संस्कार  
एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर के परिवार वालों ने बुधवार (18 जून) को एक प्रेस नोट जारी करते हुए संजय कपूर के अंतिम संस्कार की जानकारी दी है. प्रेस नोट के मुताबिक, संजय कपूर का अंतिम संस्कार 19 जून, 2025 दिन गुरुवार को दिल्ली में होगा. बिजनेसमैन संजय कपूर को दिल्ली में आखिरी विदाई दी जाएगी.  

कपूर खानदान की लाडली की शादी, पानी की तरह बहा था पैसा, 13 साल में हुआ तलाक, प्यार में किस्मत निकली कड़वी

22 जून को होगी प्रेयर मीट  
बता दें कि 19 जून दिन गुरुवार को संजय कपूर का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में किया जाएगा. इसके अलावा 22 जून 2025 दिन रविवार को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच उनकी प्रेयर मीट रखी गई है.  

Read More
{}{}