trendingNow12812114
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

प्रेयर मीट में संजय कपूर की दोनों बीवियां आईं नजर, हाथ आगे जोड़े बैठी दिखीं प्रिया तो पीछे खड़ी दिखीं करिश्मा

Sanjay Kapur के फ्यूनरल के बाद परिवार ने दिल्ली में प्रेयर मीट रखी.इसमें करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों बहन करीना और सैफ अली खान संग पहुंचीं.सोशल मीडिया पर प्रेयर मीट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.  

संजय कपूर प्रेयर मीट
संजय कपूर प्रेयर मीट
Shipra Saxena|Updated: Jun 23, 2025, 01:42 AM IST
Share

Sanjay Kapur Prayer Meet: संजय कपूर (Sanjay Kapur) के अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली में उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई. इस प्रेयर मीट में करिश्मा अपने दोनों बच्चों और सैफ-करीना के संग अटेंड करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक्ट्रेस के साथ संजय कपूर की करंट वाइफ भी स्पॉट हुईं. इस दौरान करिश्मा और प्रिया दोनों काफी दुखी नजर आए. जो कि फोटोज में साफ दिख रहा है.

प्रिया सचदेव भी आईं नजर

दिल्ली में हुए इस प्रेयर मीट में करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ पीछे खड़ी हुई नजर आईं. जबकि प्रिया सचदेव संजय कपूर की फोटो के ठीक सामने कुर्सी पर बैठी और हाथ जोड़े दिखीं. फोटोज में प्रिया के चेहरे पर पति संजय को खोने का दुख साफ झलक रहा है. 

करिश्मा संग पहुंचीं करीना

इस दुख की घड़ी में करिश्मा कपूर का साथ देने छोटी बहन करीना के साथ उनके पति और एक्टर सैफ अली खान फी नजर आए. इसके साथ ही फोटोज में नेहा धूपिया भी स्पॉट हुईं. इस प्रेयर मीट में करिश्मा से लेकर प्रिया सचदेव तक सभी सफेद सलवार सूट में नजर आए.

 बॉलीवुड का वो टॉप एक्टर, जिसने 40 साल तक किया राज, बना दो हसीनाओं का पति

 

कैसे हुई मौत?

संजय कपूर का फ्यूनरल 19 जून को दिल्ली में हुआ था. करिश्मा फ्यूनरल में काफी तकलीफ में नजर आईं. वहीं, अपने दोनों बच्चों को संभालती दिखीं. उस वक्त भी करीना अपनी बड़ी बहन का ढांढस बंधाती दिखीं. वायरल वीडियो में करिश्मा का बेटा कियान रोता नजर आया था. आपको बता दें, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर एक नामचीन बिजनेसमैन हैं. 12 जून को लंदन में पोलो खेलते वक्त उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई. जिसके बाद उन्हें दिल का दौर पड़ा और उनकी मौत हो गई. संजय कपूर ने नंदिता महतानी ने पहले शादी की थी. इसके बाद करिश्मा और फिर प्रिया सचदेव संग सात फेरे लिए थे.संजय कपूर की मौत के बाद उनकी संपत्ति के वारिस और कंपनी को कौन संभालेगा इस पर चर्चाएं काफी ज्यादा हो रही हैं.

Read More
{}{}