trendingNow12861415
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'टैलेंट बेचने आई हूं अपने आपको नहीं...' कास्टिंग काउच का शिकार हुईं 'कहानी घर घर की' एक्ट्रेस, अब बनेंगी 'रामायण' में कौशल्या

Ranbir Kapoor की 'रामायण' फिल्म में कौशल्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया है. एक्ट्रेस इससे पहले कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.

कौन है ये?
कौन है ये?
Shipra Saxena|Updated: Jul 30, 2025, 07:02 PM IST
Share

Ramayana Actress Casting Couch: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर कई सितारों ने कई खुलासे किए हैं. इस बीच अब कई सारे टेलीविजन शोज और साउथ के अलावा हिंदी जगत में नजर आ चुकी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है. इन्होंने कहा कि निर्देशक ने उन्हें ऑफर किया था जिसके जवाब में उन्होंने ऐसी बात कह दी थी कि उनका बयान अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

फेस किया कास्टिंग काउच

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए इंदिरा कृष्णन ने कास्टिंग काउच लेकर कई खुलासे किए. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या आपने कभी कास्टिंग काउच का फेस किया है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'बिल्कुल मैंने फेस किया है. सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार. मैं ये नहीं कहूंगी कि ये हिंदी या मुंबई में ज्यादा हुआ. लेकिन साउथ में हुआ है. एक बार बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक बड़े फिल्म निर्माता के द्वारा फाइनलाइज हो गई थी. हमारे बीच प्रोजेक्ट को लेकर कुछ मतभेद थे. मैं बिल्कुल तैयार थी लेकिन लास्ट मोमेंट पे जैसा होता है एक छोटी सी बात ने पूरा रिश्ता बिगाड़ दिया. सिर्फ एक लाइन, एक स्टेटमेंट की वजह से सब कुछ खत्म हो गया.'

टैलेंट बेचने आईं हूं अपने आप को नहीं

'मैंने आंखे बंद की और बोला छी...ये फिल्म हाथ से निकल गई. जब मैं घर आई मैंने उन्हें एक मैसेज किया. जिस तरह से वो बात कर रहे थे उनकी बॉडी लैग्वेज और उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई थीं. उसके साथ प्रेशर भी बढ़ने लगा था. मुझे लगा कि सिचुएशन हैंडल नहीं कर पाएंगे.कल से शूट शुरू हो जाएगा और अगर ये रिश्ता खराब हो गया तो मैंने बहुत आराम से लिखा- सर मैं अपना टैलेंट बेचने आईं हूं अपने आप को नहीं.' 

घंटा 12 मिनट की वो धुआंधार मूवी, थिएटर में गर्दा उड़ाने के बाद OTT पर कर रही छप्परफाड़ कमाई, 2-2 बार कर रही ट्रेंड

 

कई शोज में किया काम
एक्ट्रेस ने कहा कि 'शायद मेरे शब्द थोड़े कठोर थे, लेकिन मुझे लगा कि जितना क्लियर रहोगे उतना ही बेहतर होगा. ये आपको गति में बने रहने में मदद करता है. आपकी ऊर्जा बढ़ती है और आप आगे बढ़ सकते हैं. इस तरह से कई बार अच्छे प्रोजेक्ट्स खोए भी हैं. इसके बाद मैंने टीवी की तरफ शिफ्ट किया. खास बात है कि ये रणबीर कपूर की 'रामायण' में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभाती नजर आएंगी.ये कई सारे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. जिसमें 'कहानी घर घर की', 'सारा आकाश', 'केसर', 'एक लड़की अंजानी' से शामिल है.

 

 

 

 

 

Read More
{}{}