trendingNow12714835
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेश भेज रहा था पैसा, अटैकर को देख चिल्ला पड़ी थीं करीना, चार्जशीट में खुलासा

Saif Ali Khan पर हुए हमले को तीन महीने होने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें अटैकर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई. साथ ही करीना ने आंखों देखा हाल भी बताया.

करीना और सैफ अली खान
करीना और सैफ अली खान
Shipra Saxena|Updated: Apr 12, 2025, 04:59 PM IST
Share

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था. इस हमले को हुए  तीन महीने होने वाले हैं.इस मामले पर पुलिस ने 1600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें ना केवल सैफ के परिवार वालों के बयान दर्ज है बल्कि अटैकर के बारे में भी पूरी जानकारी है. इस चार्ज शीट से खुलासा हुआ है कि सैफ पर हमला करने वाला हमलावर बांग्लादेश पैसे भेजता था.

बांग्लादेश भेजता था पैसा
सैफ पर हमले करने वाले का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम फकीर है. पुलिस के द्वारा दाखिल चार्जशीट के मुताबिक अटैकर बांग्लादेश में पैसे अपने परिवार को भेजता था. मुंबई पुलिस को ये जानकारी इन्वेस्टिशन में मिली. बांद्रा पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसके मुताबिक फकीर हर महीने अपने परिवार को एक मुश्त रकम भेजता था किसी अब्दुल्लाह आलिम के जरिए. ये आलिम फकीर की बहन का पति है. 

पुलिस ने डेबिट किया सीज

जब पुलिस ने तफ्लीश की तो पता चला कि आलिम का जब बेंगलुरु की एमजी रोड पर स्थित बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो पता चला कि ये फकीर आलम को इललीगल तौर पर पैसा भेजता था. फिलहाल, पुलिस ने डेबिट फ्रीज करवा दिया है. सैफ पर हमला करने वाले फकीर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत पार्सपोर्ट एक्ट, फॉरेन एक्ट के तहत धाराएं लगी है. फिलहाल अटैकर जेल में है.

करीना ने बयान में क्या कहा?
इस चार्जशीट में करीना कपूर खान ने भी अपना बयान दर्ज करवाया है. साथ ही बताया कि उस दिन क्या हुआ था. करीना ने अपने बयान में कहा- 'मैं सैफ और हमारे बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहती हूं. साथ में दो देखभाल करने वाले, दो नर्स और चार सहायक हैं. देखभाल करने वालों का नाम गीता और जुनू सपकोटा है. नर्सों का नाम शर्मिला श्रेष्ठ और एलीयामा फिलिप है.'

हाथ में चाकू था और पैसे मांग रहा था

15 जनवरी को शाम करीब 7.30 बजे मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने गई थी. मैं करीब 1.20 बजे घर लौटी. मैंने तैमूर और जेह बाबा को देखा तो दोनों अपने बेडरूम में सो रहे थे. करीब 2 बजे जुनू मेरे बेडरूम में आई, जहां मैं सैफ के साथ थी, और हमें बताया कि जेह बाबा के कमरे में कोई है, जिसके हाथ में चाकू है और वह पैसे मांग रहा है.

'सैफ और मैं जे बाबा के कमरे में पहुंचे और गीता को दरवाजे के बाहर खड़ा पाया, अंदर, मैंने काले कपड़े और टोपी जैसे पहने एक आदमी को देखा, जो लगभग 5 फीट 5 इंच लंबा था और 30 से 40 साल का लग रहा था.मैंने नर्स एलियामा फिलिप को घायल अवस्था में देखा. उसके हाथ से खून बह रहा था. जब सैफ ने पीछे से घुसपैठिए को रोकने की कोशिश की, तो हमलावर ने उसके हाथ, गर्दन और पीठ पर चाकू से वार किया.'

मनोज कुमार को दोनों बेटों ने दी आखिरी विदाई, हरिद्वार में किया अस्थि विसर्जन; हुए इमोशनल

तैमूर साथ जाने की जिद कर रहा था

'मैंने मदद के लिए अपने हाउस हेल्प हरि, रामू, रमेश और पासवान को बुलाया.उन्होंने हमलावर की तलाश में घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला. फिर मैंने सभी को बाहर निकालने का फैसला किया क्योंकि घर अब सुरक्षित नहीं था. मैंने सबसे कहा, 'ये सब छोड़ दो, पहले नीचे चलो, अस्पताल चलते हैं, क्योंकि सैफ को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी. तैमूर ने भी अपने पिता के साथ जाने पर जोर दिया और करीना ने उसे सैफ और हरि के साथ लीलावती अस्पताल जाने की परमिशन दी.' 

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}