Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले को 16 मार्च को एक महीना होने वाला है. लेकिन 16 जनवरी की देर रात हुए हमले का खौफनाक मंजर सैफ की आंखों के सामने जस का तस घूम रहा है. वो रात सैफ और उनके परिवार पर काफी भारी पड़ी थी. इस हादसे के लंबे वक्त बाद अब सैफ ने पहली बार उस काली रात को क्या हुआ था डिटेल में बताया. सैफ ने ना केवल अटैकर के बारे में बात की बल्कि ये भी बताया कि तैमूर ने खून से लथपथ जैसे ही उन्हें देखा तो क्या कहा था.
जेह के कमरे में चाकू लेकर पैसे मांग रहा था
सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- 'करीना डिनर के लिए बाहर गई थी. मुझे सुबह कुछ काम था तो मैं घर पर ही था. वो वापल आई. हमने थोड़ी बात की और सो गए. कुछ वक्त बाद हाउसहेल्प भागती हुई आई और कहा कि कोई घुसबैठिया है. कोई आदमी जेह के कमरे में चाकू लेकर पैसे मांग रहा है. उस वक्त करीबन 2 बज रहे थे. उस वक्त मैं थोड़ा घबरा गया था. मैंने देखा कि एक आदमी जेह के ऊपर कुछ पकड़े हुए था. वो हेक्सा ब्लेड था. उसके दोनों हाथों में चाकू थे. उसने मास्क पहना हुआ था.'
वो मेरी गर्दन पर वार कर रहा था
सैफ ने आगे कहा- 'मैं दौड़कर गया और उसे पकड़ लिया और नीचे खींचा. हम दोनों के बीच हाथापाई हुई. उसने मेरी पीठ पर जितनी जोर से हो सकता है उतनी जोर से हमला किया. उस वक्त तो ज्यादा दर्द नहीं हुआ. क्योंकि मैं शॉक में था. फिर वो मेरी गर्दन पर वार कर रहा था. मैं अपने हाथ से उसे रोक रहा था. मेरी हथेली, कलाई और बांह पर कट लगे थे. दोनों हाथों से वार कर रहा था. ज्यादातर तो मैंने रोक लिए. कुछ वक्त बाद मैं खुद को संभाल नहीं सका. वो दो चाकू से लगातार हमला कर रहा था.'
'मैं नंगे पैर और खाली हाथ था. उस वक्त बस ये प्रार्थना कर रहा था कि इस आदमी को मुझसे कोई दूर करे. तभी गीता हाउसहेल्प ने उसे खींचकर धकेला. हम दोनों ने किसी तरह दरवाजा बंद किया. मैं खून से लथपथ और दाहिने पैर में कुछ महसूस नहीं हो रहा था. क्योंकि मेरी रीढ़ की हड्डी में चोड़ लगी थी. मैं ऊपर गया कि कुछ ढूंढ सकूं, जिससे उससे लड़ सकूं. करीना जेह को लेकर टिम के कमरे में चली गई थी.'
क्या तुम मरने वाले हो
सैफ ने आगे बताया कि करीना और मैं पूरे परिवार के साथ नीचे आ गए. मैंने कहा मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. तब उसने कहा- 'तुम अस्पताल जाओ मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी. वो बेचैनी से फोन कर रही थी लेकिन कोई नहीं उठा रहा था. हमने एक दूसरे को देखा. मैंने कहा- मैं ठीक हूं, मैं मरने वाला नहीं हूं. तभी तैमूर ने मुझसे पूछा- क्या तुम मरने वाले हो. मैंने कहा नहीं.' दरअसल, पहले रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा था कि सैफ इब्राहिम के साथ अस्पताल ऑटो में पहुंचे थे. लेकिन बाद में डॉक्टर्स ने बताया कि वो इब्राहिम नहीं बल्कि तैमूर के साथ अस्पताल आए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.