R. Madhavan On Bengaluru Stampede: आरसीबी की जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब जश्न मनाने के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई. 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस भयंकर हादसे के बाद बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ये हॉर्ट ब्रेकिंग है
आर माधवन ने इंस्टा स्टोरी पर आरसीबी जश्न और भगदड़ को लेकर पोस्ट किया. एक्टर ने लिखा- 'ये हॉर्ट ब्रेकिंग है, परिवार को मेरी तरफ से सांत्वना. आप सभी लोग जिम्मेदार बनें और सुरक्षित रहिए. किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करे. सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर ही ध्यान दें.' आर माधवन का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे अब लोग बार-बार पढ़ रहे हैं.'
RCB का बयान
ये भगदड़ उस वक्त हुई जब आरसीबी की टीम चिन्नास्वामी स्टेडिम के बाहर जश्न की परेड निकाल रही थी. उसी दौरान लोग बेकाबू हुए और भगदड़ में कई लोगों को जान गवानी पड़ी. इसे लेकर आरसीबी की ओर से एक आधिकारिक बयान भी सामने आया. इस बयान में लिखा- 'इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हैं. जैसे ही हमें स्थिति का पता चला, हमने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और प्रशासन के निर्देशों का पालन किया. सभी फैंस से गुजारिश है कि वे सुरक्षित रहें और सावधानी बरतें.'
'मां' फिल्म का कर रहे प्रमोशन
'मां' फिल्म को 'शैतान' की दुनिया से अगली फिल्म बताया जा रहा है. इसी वजह से आर माधवन अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म 'मां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहां तक कि काजोल और आर माधवन का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों सितारों अपने-अपने फिल्मी एक्सपीरियंस शेयर करते हुए दिखे थे. 'मां' फिल्म 27 जून को थिएटर में आएगी. इसका ट्रेलर जबरदस्त है और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.