Flop Actor Rejected Jab We Met: 2007 में आई 'जब वी मेट' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. इस फिल्म में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. लेकिन क्या आपको पता है ये फिल्म उस वक्त के फ्लॉप हीरो को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने उसे करने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह का खुलासा सालों बाद हुआ.
कौन है ये एक्टर?
ये एक्टर कोई और नहीं बॉबी देओल हैं. बॉबी देओल के पास भले ही आज ऑफर्स की कमी नहीं है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था ये काम को तरसते थे. इस बात को इन्होंने कई बार खुद ही इंटरव्यू में बताया है. हाल ही में एक्टर ने बताया कि उन्हें 'जब वी मेट' से बाहर निकाल दिया गया था. जिसकी वजह से वो काफी अपसेट थे.
इम्तियाज अली ने बताई थी असली वजह
बॉबी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना इंटरव्यू इम्तियाज अली का वायरल हो रहा है. जिसमें इम्तियाज ने बॉबी के साथ इस फिल्म को ना करने के पीछे की बात का खुलासा किया.
नहीं लग रहा था ठीक
लल्लनटॉप को दिए पुराने इंटरव्यू में इम्तियाज ने खुद रिवील किया था कि क्यों बॉबी इस फिल्म से बाहर हुए. इन्होंने कहा- 'जब वी मेट को बॉबी के साथ बनाने का प्लान कर रहा था. पिक्चर स्टार्ट करी ही, कि उसे कुछ और ऑफर्स मिल रहे थे. बड़े डायरेक्टर्स के साथ. तो वो वेट कर रहा था. कह रहा था कि इसके बाद कर लेंगे. उसके बाद कर लेंगे. तो करते-करते एक ऐसा वक्त आ गया जो मुझे लगा कि अब ये ठीक नहीं लग रहा.'
फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा डायरेक्टर, जिसके आगे कम पड़ गए टॉप हीरो शाहरुख और सलमान भी
सही नहीं है साथ
'बहुत वक्त बीत गया है. वैसे भी 5 साल तक मैंने एक ही फिल्म की है. उसके बाद भी एक दो साल कुछ नहीं कर रहा था. फाइनेंशियली और वैसे भी आपको लाइफ में कुछ करना होता है. तो मैंने बोला बॉबी ये फिल्म नहीं बनाते हैं. आज तो डिसाइड ही कर लेते हैं. अपने हाथ मिलाते हैं और ये फैसला लेते हैं कि हमारा एक दूसरे का साथ सही नहीं रहेगा.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.