trendingNow12725555
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

उस वक्त फ्लॉप हीरो ने दिखाई थी इतनी अकड़, रिजेक्ट कर दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, 15 करोड़ में कमाए थे 50 करोड़, सालों रहा बेरोजगार

Jab We Met फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म का बजट 15 करोड़ था जबकि कलेक्शन 50.93 करोड़ किया था. फिल्म के आने के सालों बाद हीरो के फिल्म रिजेक्ट करने के पीछे की वजह का खुलासा हो गया है.

कौन है ये एक्टर?
कौन है ये एक्टर?
Shipra Saxena|Updated: Apr 21, 2025, 05:09 PM IST
Share

Flop Actor Rejected Jab We Met: 2007 में आई 'जब वी मेट' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. इस फिल्म में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. लेकिन क्या आपको पता है ये फिल्म उस वक्त के फ्लॉप हीरो को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने उसे करने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह का खुलासा सालों बाद हुआ.

कौन है ये एक्टर?

ये एक्टर कोई और नहीं बॉबी देओल हैं. बॉबी देओल के पास भले ही आज ऑफर्स की कमी नहीं है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था ये काम को तरसते थे. इस बात को इन्होंने कई बार खुद ही इंटरव्यू में बताया है. हाल ही में एक्टर ने बताया कि उन्हें 'जब वी मेट' से बाहर निकाल दिया गया था. जिसकी वजह से वो काफी अपसेट थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

इम्तियाज अली ने बताई थी असली वजह

बॉबी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना इंटरव्यू इम्तियाज अली का वायरल हो रहा है. जिसमें इम्तियाज ने बॉबी के साथ इस फिल्म को ना करने के पीछे की बात का खुलासा किया.

नहीं लग रहा था ठीक

लल्लनटॉप को दिए पुराने इंटरव्यू में इम्तियाज ने खुद रिवील किया था कि क्यों बॉबी इस फिल्म से बाहर हुए. इन्होंने कहा- 'जब वी मेट को बॉबी के साथ बनाने का प्लान कर रहा था. पिक्चर स्टार्ट करी ही, कि उसे कुछ और ऑफर्स मिल रहे थे. बड़े डायरेक्टर्स के साथ. तो वो वेट कर रहा था. कह रहा था कि इसके बाद कर लेंगे. उसके बाद कर लेंगे. तो करते-करते एक ऐसा वक्त आ गया जो मुझे लगा कि अब ये ठीक नहीं लग रहा.'

फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा डायरेक्टर, जिसके आगे कम पड़ गए टॉप हीरो शाहरुख और सलमान भी

सही नहीं है साथ

'बहुत वक्त बीत गया है. वैसे भी 5 साल तक मैंने एक ही फिल्म की है. उसके बाद भी एक दो साल कुछ नहीं कर रहा था. फाइनेंशियली और वैसे भी आपको लाइफ में कुछ करना होता है. तो मैंने बोला बॉबी ये फिल्म नहीं बनाते हैं. आज तो डिसाइड ही कर लेते हैं. अपने हाथ मिलाते हैं और ये फैसला लेते हैं कि हमारा एक दूसरे का साथ सही नहीं रहेगा.'

 

 

  

Read More
{}{}