trendingNow12865281
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने सेट पर मारा था थप्पड़, लड़ पड़े थे पिता; अब 52 साल बाद खुद बताया किस्सा

नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस ने बताया कि जब साल 1973 में उन्होंने डेब्यू किया, तो डायरेक्टर ने सेट पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. वह सेट पर ही बहुत ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी थी

इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने सेट पर मारा था थप्पड़, लड़ पड़े थे पिता; अब 52 साल बाद खुद बताया किस्सा
Swati Singh|Updated: Aug 03, 2025, 06:39 AM IST
Share

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जानी वाली नेशनल अवार्ड विजेता एक्ट्रेस पल्लवी जोशी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. हालांकि, एक्ट्रेस  सिनेमा की दुनिया में एंट्री बहुत ही दुखद रही थी. 

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में पल्लवी ने साल 1973 में अपनी पहली फिल्म 'नाग मेरे साथी' से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह एक इमोशनल सीन नहीं कर प् रही थी. तो फिल्म के निर्देशक ने उन्हें सेट पर थप्पड़ मार दिया था.

डायरेक्टर ने सेट पर मारा था थप्पड़

उस पल को याद करते हुए पल्लवी कहती हैं, तब मैंने सिर्फ चार साल की थीं. मेरे पिता उनके निर्देशक शांतिलाल जोशी के दोस्त थे. उन्होंने मुझे अभिनय में मेरी रुचि को देखते हुए इस फ़िल्म में लिया था. उन्होंने इस फ़िल्म में सारिका के बचपन का किरदार निभाया था, जिसमें सचिन भी थे. एक्ट्रेस ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक खास गाने के सीक्वेंस के दौरान छोटी पल्लवी को नाग देवता की पूजा करते हुए रोने को कहा गया. लेकिन तब म उझे रोने की बजाय, उसे पूरा सीन बहुत मज़ेदार लग रहा था.

एक्ट्रेस कहती हैं, 'उन्होंने मुझे रोने को कहा, लेकिन मैं बस हंसती रही. कई टेक्स के बाद शांतिलाल अंकल ने मेरे पिताजी से मुझे थप्पड़ मारने को कहा. लेकिन मेरे पिताजी ने मना कर दिया. उन्होंने कैमरे के पीछे से मुझे डांटने का नाटक किया. मैं समझ गई कि वह सीरियस  नहीं थे, और इससे मुझे और भी ज़्यादा हंसी आ गई."

अब 52 साल बाद खुद बताया किस्सा?

लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने मेरे मन पर गहरी छाप छोड़ दी. पल्लवी कहती हैं, 'हताश होकर, शांतिलाल अंकल कैमरा चलाते हुए मेरे पास आए और मुझे थप्पड़ मार दिया. मैं सन्न रह गई. मुझे पहले कभी थप्पड़ नहीं मारा गया था. पूरी यूनिट के सामने मुझे अपमानित महसूस हुआ. मैं बेकाबू होकर रोने लगी. शॉट के बाद मैं उठी और चिल्लाई कि मैं इस फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहती.

इस घटना के बाद एक्ट्रेस के पिता और डायरेक्टर में बीच लड़ाई भी हो गई. पल्लवी के पिता कहने लगे, 'तुम मेरी बेटी को थप्पड़ कैसे मार सकते हो?”

इस घटना के बाद शूटिंग रद्द कर दी गई. हालांकि, कई दिनों बाद जब छोटी पल्लवी शांत हुई तब निर्देशक ने आखिरकार शूटिंग फिर से शुरू कर दी. एक्ट्रेस इस किस्से को याद कर बताती हैं कि यह अनुभव मेरे लिए बहुत बुरा था, लेकिन इसने उसे इंडस्ट्री में बने रहने से नहीं रोका.

Read More
{}{}