trendingNow12803496
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बिखरे बाल...चेहरे पर झुर्रियां...56 की उम्र में 100 साल की दिखने लगी ये हसीना, पहचानने में खा जाएंगे गच्चा

Pallavi Joshi 100 साल की महिला का रोल निभाएंगी. उनके इस किरदार की फोटो सामने आई है जो वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान है.  

कौन है ये हसीना?
कौन है ये हसीना?
Shipra Saxena|Updated: Jun 16, 2025, 07:38 PM IST
Share

The Bengal Files Film: 56 साल की पल्लवी जोशी ने कुछ ऐसा कर दिया कि जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक्ट्रेस जल्द ही 'द बंगाल फाइल्स' में 100 साल की मां भारती का रोल निभाते नजर आएंगी. खास बात है कि पल्लवी भारतीय सिनेमा में 100 साल की उम्र का किरदार निभाने वाली पहली एक्ट्रेस बनेंगी. 

100 साल की महिला बनीं पल्लवी जोशी

एक्ट्रेस की सौ साल की महिला मां भारती की एक फोटो भी वायरल हो रही है. इस फोटो में एक्ट्रेस का लुक और हाव भाव देखकर आप दंग रह जाएंगे. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पल्लवी जोशी ने कहा- '100 साल की उम्र का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था. ज्यादातर प्रोस्थेटिक से मैं डरावनी लग रही थी, जो हम नहीं चाहते थे. मां भारती को मासूम,प्यारी और सभी के लिए आत्मीय दिखाना था.'

दादी से ली इंस्पिरेशन

पल्लवी ने अपने इस रोल के पीछे की इंस्पिरेशन अपनी दादी को बताया.एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने छह महीने तक किरदार के लुक पर काम किया. त्वचा को रूखा दिखाने के लिए स्किनकेयर तक छोड़ दिया. मां भारती के डिमेंशिया का मैंने इतनी प्रैक्टिस की कि ये मेरे लिए स्वाभाविक सा हो गया. मैं अपनी दादी को इस रोल के लिए प्रेरणा मानती हूं. मेरी तकनीकी टीम ने भी पूरा सहयोग दिया.'

बना चुके कई फिल्में

'द बंगाल फाइल्स' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसे पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है.गंभीर मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर विवेक रंजन 'द कश्मीर फाइल्स','वैक्सीन वॉर'जैसी फिल्में बना चुके हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद रवीना टंडन ने बोर्ड की एयर इंडिया फ्लाइट, बोलीं- पसरा है सन्नाटा

 

ये सितारे आएंगे नजर

बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी 'द बंगाल फाइल्स' में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है, जिसमें हर एक किरदार दर्द और तड़प में डूबा नजर आया.

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}