Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और डांस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आए दिन उनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित को आईफा अवॉर्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने लुक से मिनटों में लाइमलाइट चुरा ली थी.
सुर्खियों में आया इमोशनल पोस्ट
जिसके बाद अब माधुरी का एक इमोशनल पोस्ट चर्चा में आ गया है, जिसमें माधुरी अपनी मां स्नेहलता दीक्षित को याद कर रही हैं. उनकी मां की मौत को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
मां के निधन को 2 साल पूरे
माधुरी दीक्षित की मां के निधन को 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि माधुरी अपनी मां के बेहद करीब थीं. इस पोस्ट में भी उनका दर्द झलक रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा कि अपनी मां के देहांत के बाद उनका एक-एक दिन कैसे गुजरा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि तुम्हारे बिना दो साल हो गए मां और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता, जब मैं आपको याद न करूं. तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बुद्धिमानी और तुम्हारी मौजूदगी हर पल फील होती है. हमेशा मेरे दिल में रहोगी मां.
बता दें कि माधुरी दीक्षित की मां का 90 साल की उम्र में साल 2023 में निधन हुआ था. एक्ट्रेस की जिंदगी में उनकी मां का काफी अहम रोल था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.