trendingNow12867238
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इस मशहूर सितारे का खतरनाक एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार और फिर...

Harbhajan Mann से जुड़ी शॉकिंग खबर है. एक्टर कार का खतनाक एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. वो दिल्ली से चंडीगढ़ शो के करने जा रहे थे.

सितारे का एक्सीडेंट
सितारे का एक्सीडेंट
Shipra Saxena|Updated: Aug 04, 2025, 06:25 PM IST
Share

Harbhajan Mann Accident: 59 साल के मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान से जुड़ी शॉकिंग खबर है. सिंगर का एक्सीडेंट हो गया है. वो दिल्ली में शो करने के बाद चंडीगढ़ जा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे-44 पर पिपली फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई 

ठीक है हरभजन मान
जानकारी हरभजन मान को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. चश्मदीद के अनुसार, हरभजन मान के साथ उनके मैनेजर, ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड थे, यानी कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद हरभजन मान चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. 

 

खेमुआना गांव के रहने वाले हैं मान

पंजाबी सिंगर हरभजन मान बठिंडा जिले के खेमुआना गांव के रहने वाले हैं. 1980 में इन्होंने शौकिया तौर पर गाना शुरू किया था और काना में हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान एशियाई समुदाय के स्थानीय कार्यक्रमों में परफॉर्म किया. मान को सबसे बड़ी सक्सेस तब मिली जब एमटीवी और टी-सीरीज ने उनके एल्बम 'ओए होए' को रिलीज किया. इसके बाद तो मान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होंने कई सारे पंजाबी हिट गाने गाए जिसकी धुन पर आज भी लोग झूमने लगते हैं. इनके हिट गानों में 'है सोनिए', 'यादा रे जानिया', 'बाबुल दे', 'जागो' और भी शामिल है.

दुनिया का सबसे अमीर सितारा, कभी कैमरे के सामने नहीं दिखाया चेहरा, इनके सामने शाहरुख तो क्या टॉम क्रूज भी है फेल, नेटवर्थ 7,27,68,01,64,700  खरब

 

एक्टिंग में आजमाया हाथ

गायकी के अलावा हरभजन मान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. इन्होंने 'हन्नी' में काम किया. इसके बाद 'गद्दार-द ट्रैटर' में भी अपने अभिनय को दिखाया. फिलहाल, ये इन दिनों ज्यादातर अपने शोज में बिजी रहते हैं और वहीं से मोटी रकम कमाते हैं. 

Read More
{}{}