Harbhajan Mann Accident: 59 साल के मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान से जुड़ी शॉकिंग खबर है. सिंगर का एक्सीडेंट हो गया है. वो दिल्ली में शो करने के बाद चंडीगढ़ जा रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे-44 पर पिपली फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई
ठीक है हरभजन मान
जानकारी हरभजन मान को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. चश्मदीद के अनुसार, हरभजन मान के साथ उनके मैनेजर, ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड थे, यानी कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद हरभजन मान चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए.
Harbhajan Mann narrowly escaped in the accident. But his security guard got injured. Along with Harbhajan Mann, his manager, security guard and driver, total four people were travelling in the car. https://t.co/dmLhN3YRTV pic.twitter.com/DsaZkJQIfL
— Ashraph Dhuddy (@ashraphdhuddy) August 4, 2025
खेमुआना गांव के रहने वाले हैं मान
पंजाबी सिंगर हरभजन मान बठिंडा जिले के खेमुआना गांव के रहने वाले हैं. 1980 में इन्होंने शौकिया तौर पर गाना शुरू किया था और काना में हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान एशियाई समुदाय के स्थानीय कार्यक्रमों में परफॉर्म किया. मान को सबसे बड़ी सक्सेस तब मिली जब एमटीवी और टी-सीरीज ने उनके एल्बम 'ओए होए' को रिलीज किया. इसके बाद तो मान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होंने कई सारे पंजाबी हिट गाने गाए जिसकी धुन पर आज भी लोग झूमने लगते हैं. इनके हिट गानों में 'है सोनिए', 'यादा रे जानिया', 'बाबुल दे', 'जागो' और भी शामिल है.
एक्टिंग में आजमाया हाथ
गायकी के अलावा हरभजन मान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. इन्होंने 'हन्नी' में काम किया. इसके बाद 'गद्दार-द ट्रैटर' में भी अपने अभिनय को दिखाया. फिलहाल, ये इन दिनों ज्यादातर अपने शोज में बिजी रहते हैं और वहीं से मोटी रकम कमाते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.