Salman Khan Galwan Valley Film: चेहरे से टपकता खून और हाथ में नुकीला हथियार पकड़े सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का 'बैटल ऑफ गलवान वैली' है. इस मोशन पोस्टर में सलमान खान देशभक्त बने हैं और आंखों में दुश्मनों को तबाह कर देने वाला गुस्सा नजर आ रहा है.
सलमान खान की नई फिल्म
इस फिल्म के मोशन पोस्टर को सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर शेयर किया है. शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- 'गलवान वैली.' सलमान की इस फिल्म के पोस्टर से साफ पता चलता है कि वो फौजी बनकर इस बार थिएटर में लौटेंगे.इस फिल्म की कहानी एक सच्ची लड़ाई पर बेस्ड है.जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी. ये जंग 15000 फीट की ऊंचाई पर हुई थी.सलमान की इस फिल्म के पोस्टर में वही जोश और गर्व दिख रहा है.
क्या हुआ था गलवान वैली में?
दरअसल, 2020 में गलवान वैली (Galwan Valley) में भारत और चीन की सीमाओं के बीच एक खतरनाक झड़प हुई थी.ये इलाका लद्दाख में है और लंबे समय से विवादित सीमा क्षेत्र माना जाता रहा है. 15 जून को हुई इस लड़ाई में दोनों देशों के सैनिकों की जान चली गई थी. ये लगभग 45 साल में पहली बार जब भारत-चीन सीमा पर जानें गईं. इस लड़ाई में बंदूकें नहीं चलीं क्योंकि इस इलाके में हथियारों के इस्तेमाल की मनाही थी. ऐसे में सैनिकों ने डंडों, पत्थरों और हाथों से ही संघर्ष किया था. ये घटना भारत और चीन के रिश्तों के बीच एक बड़ा मोड़ साबित हुई.
सलमान खान की इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का मोशन पोस्टर काफी पंसद किया जा रहा है. इससे पहले एक्टर 'सिकंदर' फिल्म में नजर आए थे . इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.