trendingNow12834218
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

रश्मिका के बाद अब इस हीरोइन से इश्क लड़ाएंगे सलमान,पहचाना क्या इन्हें?

Salman Khan इन दोनों Battle of Galwan Valley फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कौन सी हीरोइन है इसे लेकर फैस गेस कर रहे थे. लेकिन, अब हीरोइन का नाम आ गया है. ये हीरोइन सलमान से उम्र में 10 साल छोटी हैं.  

सलमान खान फिल्म
सलमान खान फिल्म
Shipra Saxena|Updated: Jul 10, 2025, 03:16 PM IST
Share

Salman Khan Galwan Valley Film: सलमान खान इन दिनों 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म से एक्टर का पहला लुक तो खूब वायरल हुआ. जिसमें एक्टर खून स लथपथ नजर आए. वहीं, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि 30 साल छोटी हीरोइन के बाद अब सलमान 10 साल छोटी लड़की से इश्क लड़ाएंगे.

ये बनेंगी सलमान की प्रेमिका

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बताया है कि इस मैच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म में चित्रांगदा सिंह को सलमान खान के अपोजिट फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है. भारत-चीन बॉर्डर पर हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पहली बार होगी जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.खास बात है कि सलमान और चित्रांगदा के बीच 10 साल का ऐज डिफरेंस है. एक्ट्रेस की उम्र 49 साल है जबकि सलमान की उम्र 59 साल है.खास बात है कि सलमान इससे पहले अपने से 30 साल छोटी हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते हुए सिकंदर में नजर आए थे. जिसे लेकर वो खूब ट्रोल हुए थे.

उम्र में 10 साल छोटी

‘बैटल ऑफ गलवान’ में चित्रांगदा सिंह की एंट्री को लेकर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका टैलेंट और स्क्रीन प्रेजेस इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट है.अपूर्व ने कहा,'मैं हमेशा से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' में देखा. हमें बेहद खुशी है कि वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कास्ट का हिस्सा बन रही हैं.

'मैं तो नहीं लाना चाहती थी लेकिन...' 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी पर एकता कपूर ने दी सफाई

 

इस साल के आखिर में शुरू होगी शूटिंग

बैटल ऑफ गलवान इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक बनती जा रही है, सिर्फ अपने दमदार विषय के लिए नहीं बल्कि नई और ताज़ा कास्टिंग के कारण भी। सलमान खान जहां लीड रोल में हैं, वहीं चित्रांगदा सिंह के इस फिल्म से जुड़ने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू होने की संभावना है. 

Read More
{}{}