Farah Khan Cook Dilip Home Tour: फराह खान (Farah Khan) के यूट्यूब चैनल में उनके घर का कुक दिलीप भी आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है.फराह खान के हर वीडियो में दिलीप (Dilip Home Tour) अपने बातचीत के अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए लोगों का ध्यान खींच लेता है. यहां तक कि फराह और दिलीप की आपस में हो रही बातचीत भी लोगों को मजेदार लगती है. जिसकी वजह से दिलीप की भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है.यहां तक कि अब दिलीप को आम हो या फिर खास हर कोई पहचानने लगा है और खूब प्यार देता है. हाल ही में दिलीप अपने गांव पहुंचा और अपने 6 बेडरूम वाले घर का होमटूर करवाया.
दिलीप पहुंचा गांव
दिलीप बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. जहां पर उसने अपने परिवार के लिए नया घर बनवा रहा है. इस घर में 6 बेडरूम हैं. वीडियो में दिलीप ने अपने घर के आम के बाग की भी सैर करवाई. साथ ही फैमिली के एक-एक सदस्य से फैंस को मिलवाया. आप भी देखिए दिलीप का नया आशियाना जिसमें उसका पूरा परिवार एक साथ मिलकर रहता है...
6 बेडरूम वाला घर
इस वीडियो में दिलीप ने अपनी वाइफ सविता से फैंस को मिलवाया. इसके साथ ही बूढ़े मां-बाप के अलावा भाइयों और बच्चों से भी इंट्रोड्यूज किया. दिलीप के इस होमटाउन वाले व्लॉग को 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जिससे आप समझ सकते हैं कि दिलीप की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है. साथ ही लोग फराह खान और दिलीप को कितना पसंद करते हैं.
फैंस कर रहे फराह खान की तारीफ
दिलीप को घर जाने के लिए और घर से वापस लौटने के लिए फराह खान ने फ्लाइट का टिकट खुद करवा कर दिया. फराह खान की दिलीप के साथ बॉन्डिंग और लगाव को लोग खूब एप्रीशिएट कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा- 'दिलीप रॉक्स. थैक्स फराह. आपकी इन सब चीजों के लिए शुक्रिया. क्योंकि ज्यादातर मालकिन ये सब बातें नहीं समझ पाती हैं.' दूसरे ने लिखा- 'सच में गांव देखकर और परिवार देखकर फराह मैम के लिए दिल से इज्जत बढ़ गई. मैम की वजह से आज ये सब है. फराह मैम आई लव यू.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.