trendingNow12865856
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फराह खान का कुक दिलीप धोखाधड़ी का शिकार, काफी टाइम से पीठ पीछे हो रहा था ये काम, किया शॉकिंग खुलासा

Farah Khan के कुक दिलीप धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. इसका खुलासा खुद फराह ने किया. साथ ही ये भी बताया कि वो इसकी शिकायत कर रही हैं. जिसके बाद फैंस उनके शेयर किए गए पोस्ट को लेकर काफी हैरान है.

फराह खान और कुल दिलीप
फराह खान और कुल दिलीप
Shipra Saxena|Updated: Aug 03, 2025, 03:54 PM IST
Share

Farah Khan Cook Dilip: फराह खान और उनके कुक को लोग खूब पसंद करते हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी जबरदस्त लगती है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर ये दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आते हैं. लेकिन, हाल ही में कोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि उनका कुक दिलीप धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. 

फराह खान का चौंकाने वाला खुलासा

फराह खान ने सोशल मीडिया पर सभी को चौंकाने वाला खुलासा किया. फराह ने बताया कि उनके पर्सनल कुक दिलीप के नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया.जिसे 'ब्लॉगर' के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था. इस अकाउंट ने न सिर्फ फराह का नाम अपने बायो में इस्तेमाल किया, बल्कि 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स भी जुटा लिए हैं.

2 घंटा 30 मिनट की वो धांसू फिल्म, कहानी ऐसी तोड़कर रख देगी एक-एक इमोशन, बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी को कर रही मालामाल

 

कुक के नाम से बना फर्जी अकाउंट

फराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस स्क्रीनशॉट में उनके कुक दिलीप का नाम और फोटो लिखा हुआ है और बायो में ब्लॉगर लिखा हुआ है. साथ ही फराह खान का नाम भी शामिल किया. इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए फराह ने लिखा- 'ये फर्जी अकाउंट है और हम इसकी शिकायत कर रहे हैं.' उन्होंने उस शख्स को टैग करते हुए वॉर्न किया कि बेहतर होगा वह इसे तुरंत हटा दे.

 

फराह ने शुरू किया नया ट्रेवल चैनल

फराह की स्टोरी वायरल होते ही अकाउंट बनाने वाले ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और नाम और प्रोफाइल फोटो दोनों बदल दिए. साथ ही सारी पुरानी पोस्ट भी हटा दीं. अब यह अकाउंट 'ए1 ब्लॉगर' के नाम से है,जिसमें कोई भी कंटेंट नहीं है.दरअसल, फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रैवल शो शुरू करने का ऐलान किया. जिसमें वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करती नजर आएंगी और वहां की संस्कृति,खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं. यह ट्रैवल शो मेरे कुकिंग शो की तरह ही है और इसमें बाकी सभी मसाले भी होंगे. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.

इनपुट-एजेंसी
 

 

 

 

 

Read More
{}{}