Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरें काफी तेज हैं. इन खबरों के बीच सुनीता ने काम करने को लेकर और फाइनेंशियली मजबूत होने को लेकर ऐसा बयान दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है.सुनीता ने कहा कि उनकी माता रानी से प्रार्थना है कि वो इस साल उन्हें खूब काम दें.ताकि वो आर्थिक रूप से आजाद हो जाएं. सुनीता का ये बयान तलाक की खबरों के बाद आया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
नाम, शोहरत और सम्मान...
सुनीता ने हाल ही में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा- 'मैंने इस नवरात्रि माता रानी से काम,नाम, शोहरत और सम्मान मांगा है. खुद काम करके अपने लिए पैसा कमाना आपको एक अलग एहसास देता है.'
इस शो में आने की खबरें तेज
सुनीता ने पहले बताया था कि पॉपुलर रियलिटी शो 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन के लिए सुनीता से बातचीत की जा रही है. सूत्रों का दावा है, 'हमने सुना है कि सुनीता आहूजा को 'द फैबुलस हाउसवाइव्स' के आगामी सीजन के लिए चुना जा रहा है. वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें दर्शकों ने सच में पसंद किया है और उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि,आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में सितारों का जमावड़ा, टूटे दिल के साथ पहुंचा बॉलीवुड; PHOTOS
गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरें
इस साल मार्च में सुनीता आहूजा गोविंदा से अलग होने की अटकलों के कारण चर्चा में थीं. हालांकि,गोविंदा के मैनेजर ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया था.एक खास बातचीत में उन्होंने बताया था- 'फिलहाल, यह खबर हर जगह फैल रही है. इसलिए,हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, उन्होंने कोर्ट में एक कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है.कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है.'गोविंदा और सुनीता मार्च 1987 में विवाह बंधन में बंधे.इनके दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.