trendingNow12622518
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मर्दों पर भरोसा मत करो गिरगिरट होते हैं...' बेरोजगार गोविंदा को लेकर क्या बोल गईं वाइफ सुनीता आहूजा?

गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने एक्टर के करियर और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. इन्होंने बताया कि स्टार की वाइफ होना इतना आसान नहीं होता. साथ ही ये भी बताया कि क्या-क्या झेलना पड़ता है.  

सुनीता आहूजा और गोविंदा
सुनीता आहूजा और गोविंदा
Shipra Saxena|Updated: Jan 29, 2025, 05:28 PM IST
Share

Sunita Ahuja on Govinda: गोविंदा (Govinda) की वाइफ सुनीता आहूजा अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. फिर चाहे उनके परिवार का कृष्णा के साथ हुआ विवाद हो या फिर गोविंदा के करियर को लेकर. हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता ने गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा मर्दों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वो गिरगिट होते हैं. सुनीता का ये बयान अब आग की तरह फैल रहा है.

ऑफर हुआ था रोल
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कई बातें बताई. इन्होंने कहा कि 'वो अपना करियर बनाना चाहती थी. लेकिन बच्चों की परवरिश और पति के करियर के लिए अपना करियर पीछे कर दिया. इन्होंने कहा कि 1986 में इन्हें तन-बदन फिल्म के लिए रोल ऑफर हुआ था जो गोविंदा को भी हुआ था. वो मेरे जीजा जी थे. लेकिन मैं उस वक्त ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती थी तो खुश्बू को रोल मिल गया. मैंने हमेशा अपनी मां को बच्चों, घर पति और हाउस वाइफ की लाइफ जीते हुए देखा है. तो कभी करियर के बारे में नहीं सोचा लेकिन अब ऐसा नहीं है. 50s में भी काम करना शुरू कर सकते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

दिल पर पत्थर रखना पड़ता है  

सुनीता ने कहा कि 'स्टार की वाइफ होना भी आसान नहीं होता. अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा कि दिल पर पत्थर रखना पड़ता है. क्योंकि कभी यहां लिंकअप कभी वहां. लेकिन वो उस वक्त इतना लगातार काम करते थे कि अफेयर के लिए वक्त ही नहीं था. अब वो काम नहीं कर रहे हैं. तो मुझे इंसिक्योरिटी होती है कि कहीं अफेयर ना कर लें. 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं.'

2 घंटा 33 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, रातों रात हो रहे लगातार खून, कालू जादू ऐसा डेढ़ स्याणा भी खा गया मात, कहानी में निकली सबकी बाप

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

2 घंटा 33 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, रातों रात हो रहे लगातार खून, कालू जादू ऐसा डेढ़ स्याणा भी खा गया मात, कहानी में निकली सबकी बाप

मर्दों पर नहीं करो भरोसा

इसके साथ ही सुनीता आहूजा ने महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि 'अपने लिए भी वक्त जरूर निकालना चाहिए. सिर्फ पति पर डिपेंड मत रहो. मर्दों पर भरोसा मत करो. गिरगिरट होते हैं ये लोग.'

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में 

 

Read More
{}{}