Kunickaa Sadanand Slams Kangana Ranaut: टीवी के अलावा बॉलीवुड की कई बिगेस्ट हिट फिल्मों में कुनिका सदानंद ने काम किया है. 61 साल की कुनिका ने हाल ही में हिंदी सिनेमाजगत की उस हसीना के खिलाफ ऐसा कुछ बोल दिया कि जो बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों से पंगा ले चुकी हैं. ये हसीना कोई और नहीं कंगना रनौत हैं.
जब देखो बकवास...
कुनिका ने मेरी सहेली को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- उसका व्यवहार तो देखो. उसके मुंह से मीठी बात निकलती है क्या? जब देखो बकवास. वो हमेशा कितनी नकारात्मक रहती हैं. जिस थाली में खाती है उसी थाली में छेद करती है. इस इंडस्ट्री ने उसे हीरोइन बनाया है. तुम एक आउटसाइडर थी फिर भी तुम्हें मौका मिला.'
मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं
कुनिका ने आगे कहा- 'क्या शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आउट साइडर्स नहीं थे.मैं माफी चाहती हूं लेकिन वो जब भी मुंह खोलती है तो हगती है. इसलिए मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं. खासतौर पर इसलिए क्योंकि वो लोगों के बारे में बहुत बकवास बाते कहती हैं. '
इनसिक्योर हैं कंगना
कंगना रनौत एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी है. ऐसे में कंगना रनौत पर तीखा कमेंट करते हुए कुनिका ने कहा- 'आपको एक्टर बनना है, डायरेक्टर या फिर प्रोड्यूसर सब एक साथ? क्यों...सबको अपना काम करने दो. मुझे नहीं पता कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है. सारी फिल्में फ्लॉप भी होती हैं. मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्में सक्सेसफुल हों, क्योंकि बतौर एक्टर मुझे वो काफी पसंद हैं. आपको मनिकर्णिका के लिए फंडिंग मिली. आपने डायरेक्टर हायर किया. लेकिन बाद में आपने रोल कट कर दिए वो भी इनसिक्योरिटी की वजह से.' आपको बता दें, कंगना रनौत आखिरी बार 'इमरजेंसी' फिल्म में नजर आई थीं.ये फिल्म इसी साल जनवरी में आई थी. जो फ्लॉप रही. फिलहाल एक्ट्रेस मंडी से बीजेपी सांसद भी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.