Chunky Panday on Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी 2' की जगह चर्चा हो रही है. फिर चाहे सोशल मीडिया हो या फिर सेलेब्स. हर कोई बस इसी फिल्म पर बात कर रहा है. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अलावा चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं. ऐसे में चंकी पांडे ने 'केसरी 2' देखने के बाद लोगों से ऐसा सवाल पूछा कि लोग अपना सिर खुजवाने लगे.
पहले क्या आया मुर्गी या अंडा?
चंकी पांडे ने बेटी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी पांडे ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर 'केसरी 2' प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है.'
पहली बार ऐसे रोल में अनन्या
13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी. वह पहली बार पर्दे पर इस तरह की गंभीर भूमिका में दिखेंगी. 'केसरी 2' में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है,जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं.
सी. शंकरन नायर के किरदार में अक्षय
फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे. वहीं,आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं.
'ये एक अधूरा हिसाब है...' केसरी 2 के थिएटर में आते ही अक्षय कुमार का पहला पोस्ट, कह दी दिल की बात
फिल्म में हुए कुछ बदलाव
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं. जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव किए. फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 16 मिनट है. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.