trendingNow12795440
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'3 साल में हम सबको इसने मात दे दी...' कमा डाले 2000-3000 करोड़, रश्मिका मंदाना के फैन हुए नागार्जुन

Nagarjuna और रश्मिका मंदाना जल्द ही एक साथ कुबेरा फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म के सॉन्ग लॉन्च में ये दोनों सितारे फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ मौजूद थे. इस दौरान नागार्जुन ने रश्मिका की खूब जमकर तारीफ की.

रश्मिका मंदाना और नागार्जुन
रश्मिका मंदाना और नागार्जुन
Shipra Saxena|Updated: Jun 11, 2025, 06:26 AM IST
Share

Nagarjuna on Rashmika Mandanna: 'पुष्पा' और 'एनिमल' फिल्म ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को ना केवल साउथ की टॉप एक्ट्रेस बना दिया बल्कि वो बॉलीवुड की भी नामचीन हीरोइनों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. हाल ही में 'कुबेरा' फिल्म का सॉन्ग लॉन्च हुआ. इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. इस इवेंट में नागार्जुन ने 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका की खूब जमकर तारीफ की. यहां तक कि एक्ट्रेस को टैलेंट का पॉवरहाउस बताया. साथ ही ये भी कहा कि वो उन्होंने महज 3 साल में हम सभी को मात दे दी है.

रश्मिका के मुरीद हुए नागार्जुन

सॉन्ग लॉन्च इवेंट में नागार्जुन के अलावा धनुष भी मौजूद थे. इस दौरान नागार्जुन ने 29 साल की इस साउथ ब्यूटी की खूब तारीफ की. एक्टर ने कहा- 'ये लड़की रश्मिका टैलेंट का पॉवरहाउस है. बीते 3 साल में इन्होंने कई फिल्में की है जो शानदार हैं. रश्मिका के अलावा हम में से कोई नहीं है जिसने 2000 करोड़ से 3000 करोड़ का कलेक्शन दिया हो. उसने तो हम सभी को मात दे दी है.'

इमोशनल हुए एक्टर

इस इवेंट के दौरान नागार्जुन फैंस के मिले रिस्पांस से काफी इमोशनल नजर आए. इन्होंने कहा कि पहली मूवी शिवा से लेकर मेरी डब फिल्म खुदा गवाह तक मुझे नार्थ के लोगों ने दिल से प्यार किया. जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. 

 

‘शादी में कामयाब नहीं हूं, लेकिन तलाक में...’, रीना-किरण संग टूटते रिश्तों पर बोले आमिर खान, कह दी ऐसी बात

बतौर विलेन जिम बेहतरीन
'कुबेरा' फिल्म इन सितारों के अलावा जिम सरभ भी हैं जो निगेटिव रोल में हैं. जिम के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे जिम सरभ के साथ काम करने का मौका मिला. वो बतौर विलेन बेहतरीन हैं. सही में ये आदमी असंभव है. उन्होंने मुझे चौंका दिया. मुझसे बेहतर फिल्म में तेलुगू बोली. आपको बता दें, इस फिल्म का निर्देशन Sekhar Kammula ने किया है. ये फिल्म 20 जून को थिएटर में आएगी. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. इसका स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन कर रही है. 
 

Read More
{}{}