Neena Gupta: मेट्रो इन दिनों फिल्म को लेकर नीना गुप्ता काफी सुर्खियों में हैं.एक्ट्रेस ने हाल ही में सेट पर हुए एक मजेदार किस्से को शेयर किया.निर्देशक अनुराग बसु से जुड़े किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें वैन में वापस जाने के लिए कहा गया था. खास बात है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस निर्देशक अनुराग बुस के साथ पहली बार काम कर रही हैं.
वैन में वापस जाओ
नीना गुप्ता ने कहा- 'प्रोडक्शन टीम ने हमें सेट पर बुलाया और जब हम पहुंचे तो कहा गया कि अभी समय लगेगा, आप लोग वैन में वापस जाइए. मैंने देखा कि अनुराग (दादा) सेट के एक कोने में बैठे हैं. मैंने पूछा, 'दादा को क्या हुआ?' असिस्टेंट ने बताया, ‘वह सोचना चाहते हैं.' अचानक उन्हें कुछ नया विचार आया था.'
गजब का लेकर आए आइडिया
एक्ट्रेस ने अनुराग के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत ही रचनात्मक हैं. उनके दिमाग में पूरी स्क्रिप्ट रहती है. वह अचानक से आए विचार को भी रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके साथ ही नीना ने कहा कि अनुराग ने उसके बाद सेट पर ही सीन में बदलाव किए. 'हमें डायलॉग्स दिए गए, हमने याद किए, एक-दो टेक हुए. फिर अचानक अनुराग बोले, ‘नीना, इसे अलग ढंग से करो. इसे ऐसे नहीं, ऐसे करके देखो.' मैंने सोचा, ‘यह तो गजब का आइडिया है, मैंने क्यों नहीं सोचा?'
तुरंत कह दिया हां
नीना ने कहा कि अनुराग के साथ काम करना उनके लिए सपना सच होने जैसा है. जब अनुराग ने उन्हें बुलाया, तो नीना ने बिना कुछ पूछे हामी भर दी. उनके लिए यह अनुभव बेहद मजेदार रहा. 'मेट्रो... इन दिनों' को टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु हैं. यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.