Guess This Actor: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ दूर से तो बेहतरीन लगती है. लेकिन जितना इसके करीब जाएंगे ये सितारों के स्ट्रगल की अलग कहानी कहती है. आज हम आपको 67 साल के ऐसे टॉप कॉमेडियन के बारे में बताते हैं जो 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज भी बिना रुके और थके काम कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था ये सड़कों पर कलम बेचा करते थे.
पिता थे शराबी
बॉलीवुड में धाक जमा चुके इस टॉप कॉमेडी किंग का नाम जॉनी लीवर (Johny Lever) है. एक्टर ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में जिंदगी के वो राज खोले जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. एक्टर ने बताया कि 'जब वो 7 साल के थे तो उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा. क्योंकि इनके पिता शराबी थे और परिवार को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया. हालांकि इनके अंकल ने परिवार को काफी सपोर्ट किया. यहां तक कि स्कूल फीस और रोजाना की जरूरतों को भी पूरा किया.'
परिवार की हालत से हो गए थे परेशान
एक्टर ने कहा कि 'एक वक्त तो ऐसा आ गया था कि वो काफी ज्यादा फ्रस्टेड हो गए थे.जिसके बाद बीच में ही स्कूल छोड़ने का फैसला किया.लेकिन उस वक्त स्कूल प्यार से भरा रहता था. वो उस वक्त लोगों को दूसरों की नकल करके हंसाने की कोशिश करते थे. क्लासटीचर दमयंती बहुत ज्यादा दयालु और केयरिंग नेचर की थीं. यहां तक कि जब स्कूल छोड़ दिया था तो उन्होंने कई बच्चों को घर भेजा और कहलवाया कि वो उसकी फीस भर देंगी वो वापस लौट आए.'
सड़कों पर बेचा पेन, मिलते थे 5 रुपये
इसके साथ ही जॉनी ने बताया कि 'परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए उन्होंने सड़कों पर पेन बेचने का काम भी किया. पेन बेचते वक्त वो बड़े सितारों की नकल किया करते थे. इस काम पर उन्हें हर दिन 5 रुपये मिलते थे, जो उस वक्त क हिसाब से काफी ज्यादा था.' आपको बता दें, जॉनी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में 'गोलमाल अगेन', 'चलते चलते', 'नायक', 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ आज 250 करोड़ के आसपास है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.