Anil Kapoor on Lamhe Film: 34 साल पहले आई अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म 'लम्हे' का बुरा हाल देख सब हैरान रह गए थे. इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे. फिल्म को लेकर सालों बाद एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि जब इस फिल्म के लिए उन्हें अपनी मूंछे हटवानी पड़ी थी तो कैसा लगा.
मैं बिना कपड़े के हूं
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अनिल कपूर ने पुराने दिनों को याद किया. श्रीदेवी और अनिल कपूर की हिट फिल्म मिस्टर इंडिया के बाद ये दोनों पहली बार पर्दे पर साथ आ रहे थे.लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई. एक्टर का मानना है कि रोल के लिए मूंछे हटवाना उन्हें भारी पड़ गया था.इस बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा- 'मूंछे हटने के बाद मुझे ऐसे लगा कि मैं बिना कपड़े के हूं. ईमानदारी से कहूं तो. लोग शॉक्ड हो गए थे. लोगों का रिएक्शन पॉजिटिव नहीं था. जिन लोगों को राम लखन, तेजाब और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्में पसंद हैं. उन्हें मेरा इस तरह का लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इसी वजह से फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.'
बाद में बनीं कल्ट
अनिल कपूर ने आगे कहा कि हालांकि साल दर साल बाद ये फिल्म लोगों के लिए एक कल्ट क्लासिक बन गई. 'मुझे पता था कि कहीं ना कहीं ये फिल्म एक स्टैड लेगी. जब आप कोई फिल्म करते हो और वो नहीं चलती है तो बुरा लगता है. लेकिन अगर आप कोई अच्छी फिल्म करो और अच्छा ना चले, तो उससे आपको इतनी तकलीफ नहीं होती है. वो फिल्म बतौर एक्टर आपकी क्रेडिबिलिटी बनाने में अहम भूमिका निभाती है. मैंने अपने करियर में हमेशा इस तरह के फिल्म मेकर्स और एक्टर्स से जुड़े रहने की कोशिश की है.' आपको बता दें, अनिल कपूर आखिरी बार स्क्रीन पर 'ब्लैकआउट' फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2024 में आई थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.