Hera Pheri 3:अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह हो गई है और अब परेश रावल फिर से 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा हैं. इस खबर के आते ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई है. वहीं, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने परेश रावल की वापसी पर चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षय के प्रति कमिटेड हूं
प्रियदर्शन ने परेश रावल की वापसी पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि 'मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. जब भी कोई फिल्म साइन होती हूं तो मैं शूट पर जाता हूं.मैं सिर्फ अक्षय के प्रति कमिटेड हूं. बाकी मैं किसी को जानता नहीं हूं. आपने इस मामले पर मेरा एक सिंगल कमेंट भी अभी तक ना सुना होगा ना पढ़ा होगा. मैं राजनीति में यकीन नहीं रखता. '
विचारों का मतभेद था
प्रियदर्शन ने आगे कहा कि 'अक्षय, परेश और सुनील तीनों मेरे बेहतरीन दोस्त हैं. उन लोगों के बीच विचारों का मतभेद था. जो कि अब सुलझ गया है. बस मैं ये जानता हूं. मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर बाकी किसी को इनवॉल्व नहीं करना चाहता. अक्षय, परेश और सुनील ने मुझसे कहा कि हम लोगों ने डिस्कस कर लिया है और अब फिल्म करेंगे. कोई कह रहा है कि फलां व्यक्ति इसमें शामिल है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मेरी जानकारी के अनुसार, तीनों ने फिल्म करने का फैसला किया और मुझे बताया.'
क्या है मामला?
प्रियदर्शन ने कहा कि 'हम लोग जल्द ही 'हेरा फेरी 3' को फ्लोर पर लेकर आएंगे. मैंने हाल ही में भूत बंगला को रैपअप किया है. इसके साथ सैफ और अक्षय के साथ फिल्म कर रहा हूं. मुझे लगता है कि हेरा फेरी 3 अगले साल तक करूंगा.' आपको बता दें, इसी साल मई महीने से परेश रावल के फिल्म छोड़ देने की खबरों से हर कोई हैरान रह गया था. जिसके बाद ऐसी खबरें आईं कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से एक्टर ने फिल्म से किनारा किया. लेकिन, हाल ही में दोबारा वापसी की.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.