trendingNow12593350
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

नए साल में आई बॉलीवुड से सबसे बुरी खबर, नहीं रहे फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी, 73 की उम्र में ली आखिरी सांस

मशहूर फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट करके दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई.  

प्रीतिश नंदी का निधन
प्रीतिश नंदी का निधन
Shipra Saxena|Updated: Jan 08, 2025, 10:22 PM IST
Share

Pritish Nandy Died:नए साल की शुरुआत होते ही बॉलीवुड से दुखद खबर है. मशहूर फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है. इनकी मौत की वजह बेटे कुशन नंदी ने कार्डियक अरेस्ट बताई. इस नामचीन हस्ती के निधन पर एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. एक्टर ने ना केवल प्रीतिश की दो फोटोज शेयर की और दिल तोड़ने वाला पोस्ट किया. वहीं, फैंस और सेलेब्स पोस्ट पर नम आंखों से इन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

नहीं रहा जिगरी यार

अनुपम खेर ने प्रीतिश नंदी के निधन पर इमोशल हो गए. एक्टर ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा- 'बहुत दुखी और शॉक्ड हूं मेरे जिगरी दोस्त और नामचीन फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन की खबर सुनकर. महान कवि, लेखक, फिल्म मेकर और यूनीक एडिटर. ये मेरे सपोर्ट सिस्टम थे और मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरी ताकत रहे. इन्होंने कॉमन मैन को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. ये बहुत ही बेखौफ इंसान थे. हमेशा लाइफ से आगे सोचने वाले शख्सियत.'

 

तुम्हें बहुत याद करूंगा

अनुपम खेर ने आगे लिखा- 'मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा. हालांकि काफी वक्त से मेरी मुलाकात नहीं हुई थी. लेकिन एक वक्त था जब हम लोग हमेशा साथ रहते थे. वो यारों का यार की सही परिभाषा थे. मैं तुम्हें बस मिस करूंगा मेरे प्यारे दोस्त और साथ में बिताया गया वो खूबसूरत वक्त. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. दिल टूट गया.'

बनाईं 24 फिल्में

प्रीतिश नंदी बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा थे. 15 जनवरी, 1951 को जन्मे प्रीतिश ने दूरदर्शन, जी टीवी और सोनी टीवी पर 500 न्यूज और करंट अफेयर्स के शोज किए. इन्होंने 24 फिल्में बनाई. जिसमें 'चमेली', 'कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'बॉलीवुड कॉलिंग', 'कांटें', 'झंकार बीट्स', 'शब्द', 'आंखें', 'प्यार के साइड इफेट्स' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया.

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}