trendingNow12788829
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

76 साल की वो एक्ट्रेस, नहीं बनना चाहती थी 4 बच्चों की मां, फिर स्क्रीन पर किया 82 साल के हीरो संग रोमांस

सालों पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. लेकिन 2003 में आई इस फिल्म को जिस जिसने भी देखा उसका दिल ही ऐसा सच देखकर दहल गया.

कौन है ये हसीना?
कौन है ये हसीना?
Shipra Saxena|Updated: Jun 05, 2025, 09:02 PM IST
Share

Hema Malini Almost Rejected Baghban: 22 साल पहले एक ऐसी पारिवारिक फिल्म आई थी जिसने सभी लोगों की आंखें खोलकर रख दी थी. इसमें वो कड़वा सच दिखाया गया था कि आखिर में फिल्म देखने वालों की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. लेकिन इस फिल्म में जिस बूढ़े मां-बाप के प्यार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन थे. लेकिन आप इसे जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस रोल को हेमा मालिनी नहीं निभाना चाहती थी. जिसकी वजह भी चौंकाने वाली थी.

नहीं बनना चाहती थीं चार बच्चों की मां

इस बात का खुलासा एक पुराने इंटरव्यू में खुद वेटरन एक्ट्रेस ने किया था. लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था कि 'मुझे याद है जब रवि चोपड़ा मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे. मेरी मां मेरे पास बैठी हुई थीं. उनके जाने के बाद मैंने कहा- चार इतने बड़े बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहे हैं. मैं ये कैसे कर पाऊंगी?'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TAJ 92.3FM (@taj923)

मां की वजह से साइन की मूवी

76 साल की हेमा ने आगे बताया कि 'उसके बाद मेरी मां ने कहा कि नहीं नहीं...तुम्हें ये फिल्म जरूर करनी चाहिए. तब मैंने उनसे पूछा क्यों? जवाब में कहा- इसकी कहानी बेहतरीन है. तुम्हें करनी चाहिए. तब मैंने उनसे कहा चलो ठीक है करती हूं.' 

इस वजह से कर रही थीं रिजेक्ट

हेमा ने कहा कि 'मेरे रिजेक्ट करने के पीछे पहली वजह ये थी मुझे कई बड़े बच्चों की मां को रोल निभाया था और दूसरा ये कि मैं उस वक्त ज्यादा फिल्में नहीं कर रही थी और इतने दिनों बाद कुछ कर रही थी. तो लगा कि मैं ये क्यों करूं? लेकिन फिर उन्होंने कहा कि तुम्हें करनी चाहिए. ये रोल बहुत अच्छा है.' 

1 घंटा 33 मिनट की वो धांसू फिल्म, 24 घंटे में OTT पर आते ही सभी को कुचलकर बनीं नंबर 1, अब तक जीत चुकी 6 अवॉर्ड

 

तब्बू को ऑफर हुआ था रोल

खबरों की मानें तो हेमा मालिनी के अलावा .ये रोल तब्बू को ऑफर हुआ था. लेकिन तब्बू ने ये कहकर मना कर दिया था कि वो 36 साल की उम्र में चार बच्चों की मां का रोल नहीं निभाएंगी. हालांकि बाद में वो अमिताभ बच्चन के अपोजिट चीनी कम फिल्म में नजर आई थीं.रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 10 करोड़ था जबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 45 करोड़ किया था.

 

Read More
{}{}