trendingNow12719285
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

फिल्मों में फिर वापसी करेंगी हेमा मालिनी? एक बयान ने खोला राज, कहा- 'फिट होंगी या नहीं...'

Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बताया कि क्या वह एक बार फिर फिल्मों में वापसी करेंगी. इस पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वह आजकल बनने वाली फिल्मों में फिट बैठेंगी या नहीं. बता दें कि उन्हें आखिरी बार शिमला मिर्ची में देखा गया था.

एक्ट्रेस हेमा मालिनी
एक्ट्रेस हेमा मालिनी
Kajol Gupta |Updated: Apr 16, 2025, 05:21 PM IST
Share

Hema Malini: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल, अपने जमाने की काफी फेमस अदाकारा में से एक हैं. हाल ही में हेमा मालिनी से एक पब्लिक आउटिंग में एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वह फिल्मों में वापसी करने में दिलचस्पी रखती हैं. इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह आजकल बनने वाली फिल्मों में फिट बैठेंगी या नहीं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी फिर से पर्दे पर वापसी करेंगी?

हेमा मालिनी ने क्या कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का पैपराजी ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें हेमा से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही एक और फिल्म करने की योजना बना रही हैं. ड्रीम गर्ल ने कहा कि आजकल जो फिल्में बनाती हैं, उनमें मैं फिट नहीं होती हूं. मेरा फिट होने जैसा बनना पड़ेगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बेटी ईशा ने भी रखी अपनी बात 
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि वह कुछ ऐसा चाहती हैं जो उसके साथ फिट हो. इसी दौरान बेटी ईशा देओल ने भी हेमा मालिनी की वापसी पर अपनी बात रखी और कहा कि क्या उन्हें सेट पर वापस आने के लिए कुछ समझाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि वह कुछ ऐसा चाहती हैं जो उसके साथ प्रतिध्वनित हो. उन्होंने बॉलीवुड में बनी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में एक्टिंग किया है, जिनमें शोले, सत्ते पे सत्ता, सीता और गीता, कसौटी, त्रिशूल और महबूबा शामिल हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हेमा मालिनी की आखिरी फिल्म 
गौरतलब हो कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी को आखिरी बार शिमला मिर्ची (2020) में देखा गया था, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थे. यह रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिलहाल हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी से मथुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा की सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं. 

Read More
{}{}