trendingNow12708110
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मनोज कुमार के प्रेयर मीट में भड़कीं जया बच्चन, ग्रीन सूट वाली महिला ने कर दी थी ऐसी हरकत,उतारा गुस्सा; Shocking VIDEO

Manoj Kumar प्रेयर मीट में जया बच्चन का गुस्से वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की एक महिला और उसके साथ हाथ में फोन लिए शख्स से कहासुनी करते हुए देखा गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

जया बच्चन
जया बच्चन
Shipra Saxena|Updated: Apr 06, 2025, 11:23 PM IST
Share

Jaya Bachchan Angry in Prayer Meet: मनोज कुमार (Manoj Kumar) के प्रेयर मीट में बॉलीवुड के सारे दिग्गज सितारे पहुंचे और एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जया बच्चन भी पहुंचीं. व्हाइट सूट में जया जैसे ही पहुंचीं तो पहले तो हाथ जोड़ें. एक्ट्रेस काफी गमगीन नजर आईं. लेकिन उसके बाद उनका एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस एक लेडी के ऊपर भड़कती हुई दिखाई दीं. ये वीडियो मिनटों में वायरल हो गया.

ग्रीन सूट वाली महिला की शामत...

इस वीडियो में आप देखेंगे कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) मुंबई के जिस होटल में ये प्रेयर मीट हो रहा है उसके एंट्रेस गेट पर खड़ी होकर किसी से बात कर रही हैं. तभी अचानक जया को एक ग्रीन सूट में खड़ी लेडी पीछे से कंधे पर हाथ रखती है. एक्ट्रेस जैसे ही पीछे मुड़ती हैं तो देखती हैं कि बगल में एक शख्स कैमरा ऑन किया हुआ है और वीडियो या फिर फोटो के लिए कैमरा ऑन कर रखा है और रिकॉर्डिंग कर रहा है.

 

जया ने खींचा हाथ

कैमरा देखते ही जया के उस शख्स से कुछ कहती नजर आ रही हैं. वहीं ग्रीन सूट पहने उस लेडी का हाथ पकड़कर खींचती हैं. हाथ पकड़ने के स्टाइल से लग रहा है जया काफी गुस्से में है. वहीं जो शख्स हाथ में कैमरा पकड़ा है उससे जया कुछ कहती हैं. इसके बाद ग्रीन सूट वाली महिला और जो शख्स कैमरा हाथ में लिए हुए था दोनों जया से कुछ कहते हैं. इसके बाद अंदर चले जाते हैं. वीडियो में महिला, कैमरे वाला शख्स और जया को देखकर लग रहा है कि तीनों के बीच कुछ कहासुनी हो रही है.

मनोज कुमार की प्रेयर मीट में सितारों का जमावड़ा, टूटे दिल के साथ पहुंचा बॉलीवुड; PHOTOS

कई बार वायरल हो चुके गुस्से वाले वीडियो?

ऐस पहली बार नहीं कि जया बच्चन का गुस्से में लाल होने वाला ये पहला वीडियो है. हालांकि यहां पर ये भी बात ध्यान देने वाली है कि जया दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के प्रेयर मीट में आई थीं. ऐसे में अगर कोई इस तरफ उनके साथ फोटो खिंचवाने या फिर साथ में वीडियो क्लिक करवाने की बात कहेगा तो वो सिचुएशन के मुताबिक बिल्कुल थोड़ ऑड जरूर है. हालांकि इसके अलावा कई बार उनके पैप्स के फोटो खिंचवाने को कहने पर जया बच्चन के गुस्से में तिलमिलाते हुए वीडियो सामने आए हैं.

 

 

 

 

Read More
{}{}