trendingNow12696563
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'दीवार' और 'शोले' को हुए 50 साल पूरे,जया बच्चन ने संसद में कर दी ये मांग

Jaya Bachchan ने फिल्म 'शोले' और 'दीवार' को लेकर सरकार से ऐसी डिमांड की कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.ये बयान इन दोनों फिल्मों के 50 साल पूरे होने से जुड़ा है.

जया बच्चन और शोले और दीवार फिल्म पोस्टर
जया बच्चन और शोले और दीवार फिल्म पोस्टर
Shipra Saxena|Updated: Mar 27, 2025, 05:21 PM IST
Share

Jaya Bachchan on Sholay Deewar: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' और 'दीवार' को 50 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने उस वक्त रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म के 50 साल होने पर समाजवादी पार्टी की सदस्य और एक्ट्रेस जया बच्चन ने सरकार से ऐसी डिमांड कर डाली कि बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जया बच्चन ने सरकार से एक स्मारक टिकट जारी करने की अनुरोध किया.

दो फिल्मों पर की बात
शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए जया बच्चन ने कहा- 'भारतीय सिनेमा एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है. मैं चाहती हूं कि हमारी सिनेमाई धरोहर का सम्मान किया जाए.इस साल जाने-माने शोमैन राज कपूर की जन्म शताब्दी मनाई जा रही है. सिनेमा में राज कपूर का योगदान अमूल्य और अतुलनीय है.इस साल दो कालजयी फिल्मों ‘दीवार’ और ‘शोले’ के निर्माण के भी 50 साल पूरे हो रहे हैं. दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय इन फिल्मों में आम आदमी का संघर्ष दिखाया गया.'

जारी हो स्मारक डाक टिकट

जया बच्चन ने आगे कहा- 'शोले 1975 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म कई थिएटरों में पांच साल तक चलती रही. ‘शोले’ में जया बच्चन ने भी एक्टिंग की थी. उच्च सदन में अपनी बात रख रहीं जया ने ‘शोले’ के साथ फिल्म ‘दीवार’ के निर्माण के भी 50 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार से एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का गुजारिश की. दोनों ही फिल्में जया बच्चन के पति और एक्टर अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती हैं.

'लापता लेडीज' के सब-इंस्पेक्टर रोल का ऑडिशन देते नजर आए आमिर खान, अनसीन VIDEO वायरल

 

सांस्कृतिक पहचान में सिनेमा की अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि यह कदम हमारी अगली पीढ़ी से सांस्कृतिक संबंध बनाने के साथ-साथ उन्हें इन सिनेमाई धरोहरों के संरक्षण के बारे में भी बताएगा.उन्होंने कहा कि सिनेमा सामाजिक महत्व रखने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक पहचान में भी अहम भूमिका निभाता है.फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन ने 'दीवार' की स्पेशल स्क्रीनिंग की पेशकश की और आईफा 2025 में ‘शोले’को विशेष तौर पर याद किया गया जिससे सिनेमा जगत में इन फिल्मों के महत्व का पता चलता है.

इनपुट- एजेंसी
 

Read More
{}{}