Salman Khan Ashok Saraf Incident: अशोक सर्राफ (Ashok Saraf) बॉलीवुड के नामचीन एक्टर है. इन्होंने कई फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किया है. हालांकि इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो 'हम पांच' से मिली.एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण अर्जुन फिल्म की शूटिंग के दौरान के इंसीडेंट के बारे में बात की. जिसमें उनकी गर्दन से सही में खून निकलने लगा था.
वो खतरनाक सीन...
ये बात 1992 में आई 'जागृति' (Jaagruti) फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. अशोक सर्राफ ने रेडियो नशा से बातचीत के दौरान के इस हादसे के बारे में बताया. इस मूवी में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं और अशोक निगेटिव रोल में. एक्टर ने कहा कि एक चाकू वाला सीन काफी खतरनाक साबित हो गया था. जिसमें सलमान ने उनके गले को थोड़ा कसकर पकड़ लिया था.
हाथ में पकड़ा था असली चाकू
अशोक ने कहा कि 'उसने मेरा गला पकड़ रखा था. हाथ में असली चाकू था. उसकी जो नोक होती है वो काट के गई ऐसे...जैसे ही हम लोगों ने डायलॉग बोलना शुरू किया तो मैं उसके हाथ से छूटने की कोशिश की. सलमान जोर से गला दबा रहा था. तब मैंने उससे कहा धीरे से दबाओ....कट रहा है यहां पर.'
वॉर्निंग देने के बाद भी नहीं रुकी शूटिंग
अशोक ने कहा कि 'कई बार वॉर्निंग देने के बाद भी सीन की शूटिंग जारी रही. तब मैंने थोड़ा सेफर साइड होल्ड करने को कहा. लेकिन कैमरा के एंगल की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे. तब उसने मुझे कहा कि मैं क्या करूं..मैंने बोला उल्टा पकड़ो ना. तब उसने कहा कि कैमरा इसी तरफ है दिख जाएगा. तो मैंने सोचा छोड़ो.'
कट सकती थी नस
'शूट तो हो गया था और काफी डैमेज भी. शूट के बाद जब मैंने देखा तो गले पर काफी ज्यादा गहरा कटा था. अगर यहां की नस कट जाती तो हम उधर ही...मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. सर्राफ ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सलमान को ये याद भी है या नहीं. ऐसे आदमी किसी को याद नहीं रहते. भूल जाते हैं.' आपको बता दें, 'जागृति' फिल्म के अलावा अशोक ने सलमान खान के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है. जिसमें 'करण अर्जुन', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'बंधन' शामिल है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.