Kareena on Radhir Babita: बॉलीवुड में जितने खबरें शादी की आती हैं उतनी ही खबरें तलाक की भी आती हैं. लेकिन, आज हम आपको बॉलीवुड के उस कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों पहले एक दूसरे से अलग हो चुका है. लेकिन, अब फिर से दोनों साथ आ गए हैं. इस बात का खुलासा इस स्टार कपल की छोटी बेटी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने किया.
साथ रहने लगे बबीता और रंधीर
ये दोनों कपल जिनकी बात हो रही है वो बबीता और रंधीर कपूर हैं. हाल ही में मोजो स्टोरी स बात करते हुए करीना कपूर ने इसका खुलासा किया. करीना ने अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते हुए कहा- 'सभी के पेरेंट्स दुनिया के बेस्ट होते हैं. मेरे भी माता-पिता दुनिया के बेस्ट पेरेंट्स हैं. करीना ने माता-पिता सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अब एहसास हुआ किया क्या वो इसी तरह से हमेशा रहना चाहते थे. '
हाथ थामकर जीना चाहते हैं
करीना ने कहा कि 'अपनी ओल्ड एज में वो एक दूसरे का हाथ थामकर जीना चाहते हैं. क्यों इसी तरह दोनों के सफर की शुरुआत हुई थी. ये मेरे और करिश्मा के लिए बेस्ट चीज है. मैं अपनी लाइफ में जो भी करना चाहती थी. मेरे पेरेंट्स ने हमेशा सपोर्ट किया.'
फाइल कर दिया था तलाक
'मेरी मां ने करिश्मा को फिल्मों में जाने के लिए पूरा सपोर्ट किया. कपूर खानदान स्टीरियो टाइप को नकारा. मेरे पिता भी इस बात से सहमत थे. करीना ने कहा कि एक पुरुष को ये एहसास होता है कि मां हमेशा केयर करने वाली होती है. अगर वो महिला का पॉजिटिव वे में सपोर्ट करेगा तो दोनों बच्चों को खूबसूरती से बड़ा कर सकते हैं. ऐसा होता है, लेकिन पुरुषों को यह जानना होगा कि मां क्या करती है और उन्हें उनका क्रेडिट देना होगा.' आपको बता दें, बबीता और रंधीर की शादी 1971 में हुई थी. जबकि दोनों ने 1988 में तलाक फाइल किया था. जिसके बाद दोनों अलग रहने लगे थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.