Kangana Ranaut Javed Akhtar Legal Battle: हमेशा अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली कंगना रनौत और हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच चल रहा मानहानि का मामला अब सुलझ चुका है. दोनों ने हाल ही में एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई, जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने सभी को हैरान भी कर दिया है.
कंगना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दोनों ने आपसी सहमति से ये मामला खत्म कर लिया है. उन्होंने जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए बताया कि वो उनकी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए हैं. हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने इस मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'हां, ये मामला सुलझ गया है. कंगना ने अपने बयान और आरोप वापस ले लिए हैं'.
कंगान ने वापीस लिया मानहानि केस
गीतकार ने बात करते हुए आगे बताया, 'कंगाना ने वादा किया है कि आगे ऐसा कुछ नहीं दोहराएंगी. उन्होंने मुझे हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी है और अपने केस को भी वापस ले लिया है. मैंने पैसे की मांग नहीं की थी, मुझे बस एक माफी चाहिए थी, जो मिल गई'. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या इस फैसले से वे खुश हैं? तो जावेद अख्तर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'नहीं, अब देखता हूं, कोई दूसरी परेशानी मोल लूं क्या?'.
2020 में शुरू हुआ था ये विवाद
जावेद अख्तर और कंगना रनौत अब इस कानूनी लड़ाई को पूरी तरह भूल चुके हैं. साल 2020 में ये विवाद तब शुरू हुआ था, जब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि कंगना ने एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ गलत बातें कही थीं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा. अब दोनों के बीच सुलह हो चुकी है और ये विवाद खत्म हो गया है.
कंगना रनौत ने भी शेयर की थी फोटो
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर तब खींची गई जब दोनों ने मिलकर इस मामले को सुलझाया. कंगना ने इस पोस्ट में जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए लिखा, 'आज जावेद जी और मैंने अपने कानूनी विवाद (मानहानि का केस) को बातचीत से हल कर लिया. जावेद जी बहुत दयालु और उदार रहे हैं. उन्होंने मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने पर भी सहमति जताई है'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.