trendingNow12681521
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'ठंडा पानी सिर पर डालो...'जहीर इकबाल ने नहीं मनाई सोनाक्षी सिन्हा संग पहली होली तो भड़के ट्रोलर्स, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Sonakshi Sinha ने होली सेलिब्रेशन की जैसी ही अकेले की तस्वीरें शेयर की तो ट्रोल हो गईं. इन तस्वीरों में सोनाक्षी तो होली के रंगों में डूबी दिखीं लेकिन जहीर गायब. ऐसे में एक्ट्रेस को लोगों ने ट्रोल कर दिया. जिसके बाद सोनाक्षी ने रिएक्ट किया है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
Shipra Saxena|Updated: Mar 15, 2025, 05:41 PM IST
Share

Sonakshi Sinha Hit Back Trolls: शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की ये जहीर इकबाल संग पहली होली थी. इस इंटरफेथ वेडिंग को लेकर तब खूब बवाल हुआ था. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर कहा था कि दोनों एक दूसरे के फेस्टिवल को मनाते हैं. लेकिन जब होली पर सोनाक्षी ने अकेले की सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की तो वो ट्रोल हो गईं. उनके कमेंट सेक्शन पर ज्यादातर लोगों ने ये लिखा कि होली की जगह रमजान सेलिब्रेट करो. इसके साथ ही फोटोज में जहीर के मिसिंग होने पर सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया.

सोनाक्षी ने खेली अकेले होली
अब सोनाक्षी ने ट्रोलर्स को लताड़ा है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसी कैप्शन को अपडेट किया और ऐसी बात कही कि उनका पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. सोनाक्षी ने होली सेलिब्रेशन की अकेले की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था- 'होली है, रंग बरस. खुशियां मनाओ. हैप्पी होली मेरे दोस्तों.जटाधारा शूट से सीधे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

ट्रोल होते ही कही ये बात

इन तस्वीरों में सोनाक्षी अकेले रंग में रंगी नजर आ रही हैं. लेकिन जहीर (Zaheer Iqbal) फोटोज में कही नहीं दिखे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए लिखा- 'कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो. जहीर मुंबई में है, और मैं शूट पे हूं इसलिए साथ में नहीं है. ठंडा पानी सिर पर डालो.' सोनाक्षी का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

होली के रंग में रंगे सेलेब्स, किसी ने घर में की सेलिब्रेट, तो कोई पार्टी करता आया नजर, देखिए बॉलीवुड वालों का जश्न

क्या कहा ट्रोलर्स ने?
इन तस्वीरों को जैसे ही सोनाक्षी ने शेयर किया था तो एक यूजर ने लिखा- 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि, इस मोहतरमा के साथ जहीर होली नहीं खेल सकता.'दूसरे यूजर ने लिखा- 'कहां है जहीर? मना कर दिया ना हमारी सोना के साथ होली खेलने को.' तीसरे ने लिखा- 'पति को होली वाली पोस्ट भी लाइक नहीं कर रहा है.' चौथे ने लिखा- 'ईद पर साथ में होंगे लेकिन होली पर दूर'.आपको बता दें, सोनाक्षी ने 23 जून, 2024 को जहीर इकबाल से कोर्ट मैरिज की थी.

 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

Read More
{}{}