trendingNow12818798
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'इन दो औरतों ने तो...' सोनम रघुवंशी और मुस्कान मर्डर केस पर बोले जावेद अख्तर- इस मामले में मिक्स इमोशन है

Sonam Raguvanshi कांड पर जावेद अख्तर ने रिएक्ट किया है. जावेद अख्तर ने दोनों पक्षों को रखकर बात की.जिसके बाद उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.  

जावेद अख्तर
जावेद अख्तर
Shipra Saxena|Updated: Jun 27, 2025, 11:06 PM IST
Share

Javed Akhtar on Sonam Raguvanshi Raja Murder: सोनम रघुंवशी कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया है. सोनम ने हनीमून पर गए अपने पति राजा को अपने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया. जैसे ही इस कांड का खुलासा हुआ तो हर कोई शॉक्ड रह गया. अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड के सबसे मुखर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने अपना पक्ष रखा. जो तेजी से वायरल हो रहा है.

समाज को फर्क नहीं पड़ता

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे जावेद अख्तर ने सोनम रघुवंशी और मुस्कान ड्रम कांड पर चुप्पी तोड़ी. इन्होंने कहा- 'मेरे इस मामले में मिक्स इमोशन है. ये 2 औरतों ने अपने पतियों को मरवा दिया. जिसने समाज को झकझोर दिया. आए दिन जो औरतें जिंदा जलाई जाती हैं उसका क्या? अगर जिंदा ना जलाई जातीं तो अपने पतियों के घर में जो जिंदगी बिताती वो मौत से बदतर होती है. क्योंकि वो रोज पिटती हैं. इससे समाज को फर्क नहीं पड़ता.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Javed Akhtar (@jaduakhtar)

दो औरतों के मर्डर से तो ...

'बड़ा बेशर्म समाज है कि दो औरतों के मर्डर से तो चौंक पड़ा और इतने सालों से जो मर्द औरतों पर ज्यादती कर रहे हैं और आज भी कर रहे हैं इससे उनके जू नही रेंगती. जो उन्होंने किया वो गलत किया. लेकिन शादी इतनी जल्दबाजी में है तो पता लगाइए शादी उनकी मर्जी से हुई थी या नहीं. ये तो बड़ा आसान है. आपको एक दूसरी दुनिया में जी रही हैं. लेकिन, क्या ये आम है एक लड़की का जो छोटे शहर की है कि मैं शादी नहीं कर पाऊंगी. मैं उसे जस्टिफाई नहीं कर रहा हूं.लेकिन जितना बुरा ट्रीटमेंट औरतों के साथ होता है.अगर वो ठीक नहीं हुआ तो ऐसे इंसिडेंट भी होते रहेंगे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by . (@iimunofficial)

बॉलीवुड का वो टॉप एक्टर, जिसकी ठुकराई थी विद्या बालन ने फिल्म, भरी महफिल में किया ऐसा काम, खौफ में आ गई थीं हसीना

क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?

राजा इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे. इनकी 23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा में हनीमून पर गए थे. जहां पर सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा संग मिलकर पति की हत्या करवा दी. इस मामले में सोनम और राज सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मेरठ में मुस्कान ने पति को मारकर ड्रम के अंदर भर दिया था. 

 

Read More
{}{}