Amitabh Jaya Dance Video: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो गए हैं. इन दोनों का रिश्ता समय के साथ काफी मजबूत हुआ है. इन दोनों सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमाई. यहां तक कि दोनों को एक साथ कई फिल्मों में भी देखा गया. लेकिन क्या आपको पता है एक मौका ऐसा भी आया कि बिग बी ने जया बच्चन को गोद में उठाकर स्टेज पर गाना गाया. ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर सालों बाद फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है.
थ्रोबैक वीडियो ने मचाया हड़कंप
इस थ्रोबैक वीडियो को लहरें टीवी ने शेयर किया है. वीडियो में बिग बी काले रंग का कोट पहने हुए हैं तो वहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) भूरे रंग की प्लेन साड़ी में हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन हाथ में माइक लिए खुद की फिल्म लावारिस का गाना गा रहे है. ये गाना है मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. इस गाने को बिग बी कुछ इस तरह से गा रहे हैं कि आसपास का समा ही बांध दिया.
अचानक जया को उठाया गोद में
इस गाने में जैसे ही लाइन आती है टजिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम हैट. तो अमिताभ बच्चन झट से जया को गोद में उठा लेते हैं. जया भी मुस्कुराने लगती हैं और हाथ में माइक थामकर अमिताभ बच्चन के आगे कर देती हैं. बिग बी के इस लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो 1983 में हुए यूएस कॉन्सर्ट का है.
फैंस कर रहे तारीफ
इस वायरल और थ्रोबैक वीडियो पर फैंस कमेंट कर दोनों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'क्या शानदार एरा था वो.' दूसरे लिखा- 'ये पति-पत्नी का क्यूट मोमेंट है.'तीसरे ने लिखा- 'ये बहुत ही क्यूट वीडियो है.' चौथे ने लिखा- 'ये दोनों एकदम पिक्चर परफेक्ट लग रहे हैं.'
सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलते ही रिया ने किया ऐसा पोस्ट, धड़धड़ाकर आ गए कमेंट्स
'गुड्डी' के सेट पर हुई थी मुलाकात
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुईथी. इन दोनों ने 3 जून, 1973 को शादी की. जिसमें केवल परिवार के कुछ लोग और दोस्त शामिल हुए थे. इन दोनों के दो बच्चे हैं. अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा. वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी आखिरी बार स्क्रीन पर Vettaiyan फिल्म में नजर आए थे. इसमें इनके साथ रजनीकांत, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती थे. इससे पहले 'कल्कि 2898 AD' में भी थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.