trendingNow12809065
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

82 की उम्र में बेटे अभिषेक से ऐसा क्या सीख रहे अमिताभ बच्चन, जो उनके लिए बन गया सबक

अमिताभ बच्चन एक लंबा सफर फिल्म इंडस्ट्री में तय कर चुके हैं. उन्होंने अपने इस सफर से कई लोगों को प्रेरित किया है. वहीं, अब एक्टर ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए दिल छू जाने वाली बात लिखी है.

82 की उम्र में बेटे अभिषेक से ऐसा क्या सीख रहे अमिताभ बच्चन, जो उनके लिए बन गया सबक
Bhawna Sahni|Updated: Jun 20, 2025, 01:44 PM IST
Share

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जब भी बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ पर्दे पर आए हैं, हिट ही रहे हैं. अब पिता और बेटे की ये जोड़ी फिर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. बिग बी का कहना है कि बेटे के साथ कुछ भी नया बनाना उनके लिए बहुत खास अनुभव है. यह उनके लिए सबसे बड़ी सीख और सबसे बड़ा आशीर्वाद है. बिग बी ने इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए अपने ब्लॉग पर अभिषेक के साथ एक फोटो भी शेयर की है. 

फोटो में दिखी अभिषेक-अमिताभ की बॉन्डिंग

इस फोटो में अभिषेक पिता अमिताभ से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं और वहीं बिग बी ध्यान से उनकी बात सुन रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिषेक की गोद में हेडफोन रखे हुए हैं. दोनों किसी स्टूडियो में बैठे दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कुछ रिकॉर्डिंग कर रहे हैं.

हर दिन कुछ नया सीख रहे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'कुछ नया बनाने की खुशी सबसे बढ़कर होती है. जो लोग ऐसा कर सकते हैं, वह बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. बेटे के साथ शाम और रात का समय बिताना अपने आप में एक सबक है. मैं हर दिन कुछ नया सीखता हूं. जब पिता-पुत्र मिलकर कुछ बनाते हैं तो वह सबसे बड़ी सीख और सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है.' हालांकि अपने पोस्ट में अमिताभ ने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में अमिताभ बच्चन 
दूसरी ओर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें नाग अश्विन के निर्देशिन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में देखा जाएगा, जिसमें वह प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास रिभु दासगुप्ता की 'सेक्शन 84' भी पाइपलाइन में है. इसमें डायना पेंटी और निमरत कौर जैसे एक्ट्रेसेस लीड रोल में नजर आ रही हैं.

इस फिल्म में दिखेंगे अभिषेक बच्चन
वहीं अभिषेक की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'कालिधर लापता' का ऐलान किया है. इसकी कहानी जिंदगी में दूसरा मौका मिलने पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है. यह फिल्म भारत के गांवों की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म में अभिषेक बच्चन कालिधर नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने की सोच रहा है तो वह खुद ही घर छोड़कर भागने का फैसला करता है. 'कालिधर लापता' 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम की जा सकती है.

Read More
{}{}