दीपिका पादुकोण अपनी दमदार और बेबाक एक्टिंग के कारण आज करोड़ों लोगों के दिलों में राज करती हैं. उन्होंने हर तरह के किरदार को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के बीच पेश किया है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से दीपिका फिल्म 'स्पिरिट' से खुद को अलग करने के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. संदीप रेड्डी वांग की इस फिल्म को छोड़ने की वजह से एक्ट्रेस काफी विवादों में बनी हुई हैं. ऐसे में अब इंडस्ट्री भी दो गुटों में बंटी हुई दिख रही है. हालांकि, इस मामले में अब दीपिका को एक और साथ मिल गया है.
मधु शाह ने दिया दीपिका का साथ
दरअसल, हाल ही में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मधु शाह ने दीपिका के फैसला पर खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने कहा, 'मैं आज की उन महिलाओं की तारीफ करती हूं, जिन्हें जरूरी सवाल उठाना आता है. उनकी इस हिम्मत के कारण उन लोगों का रास्ता भी आसान हो जाता है, जो उनसे प्रेरणा लेते हैं. जिंदगी में हर समस्या का निपटारा बातचीत से हो सकता है और सभी को अपनी कीमत पता होनी चाहिए.'
दीपिका हाल में बनीं मां
मधु ने आगे कहा, 'दीपिका हाल ही में मां बनी हैं और अभी उन्हें कुछ वक्त चाहिए. इस बारे में उन्होंने जरूर बात की होगी. वहीं, दूसरी तरफ वाले शख्स ने इसे स्वीकार नहीं किया होगा, जिसकी वजह से इस प्रोजेक्ट पर बात नहीं बन पाई और दोनों अलग हो गए.'
नहीं दिखता बहस का मुद्दा
मधु ने कहा, 'अगर दीपिका को हर हाल में यह फिल्म करनी ही होती तो वह हर शर्त को स्वीकार कर लेतीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह पूरी तरह से पर्सनल है. मुझे इसमें कोई भी ऐसी चीज नहीं दिखती जो बहस का मुद्दा बन सके.'
Jasmin Bhasin का नया लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल, लिप सर्जरी पर हुए भद्दे कमेंट्स
क्या था मामला
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दीपिका ने अपनी कुछ मांगों को न मानने के कारण संदीप की फिल्म से किनारा कर लिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने डायरेक्टर के सामने शर्त रखी थी कि वह 8 घंटे की शिफ्ट में ही काम करेंगी. अब इंडस्ट्री के कुछ लोग उनकी इस मांग को सही बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कई बार ज्यादा वक्त तक भी काम करना पड़ता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.