trendingNow12808486
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

संदीप रेड्डी वांगा के खिलाफ दीपिका पादुकोण ने दिखाई हिम्मत, अब 90s की इस एक्ट्रेस का मिला साथ

दीपिका पादुकोण उस समय से ही सुर्खियों में हैं जब से उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से खुद को अलग किया है. इसके बाद से ही इंडस्ट्री दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. हालांकि, इस बीच एक्ट्रेस को एक और समर्थन मिल गया है.

संदीप रेड्डी वांगा के खिलाफ दीपिका पादुकोण ने दिखाई हिम्मत, अब 90s की इस एक्ट्रेस का मिला साथ
Bhawna Sahni|Updated: Jun 20, 2025, 07:34 AM IST
Share

दीपिका पादुकोण अपनी दमदार और बेबाक एक्टिंग के कारण आज करोड़ों लोगों के दिलों में राज करती हैं. उन्होंने हर तरह के किरदार को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के बीच पेश किया है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से दीपिका फिल्म 'स्पिरिट' से खुद को अलग करने के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. संदीप रेड्डी वांग की इस फिल्म को छोड़ने की वजह से एक्ट्रेस काफी विवादों में बनी हुई हैं. ऐसे में अब इंडस्ट्री भी दो गुटों में बंटी हुई दिख रही है. हालांकि, इस मामले में अब दीपिका को एक और साथ मिल गया है.

मधु शाह ने दिया दीपिका का साथ

दरअसल, हाल ही में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मधु शाह ने दीपिका के फैसला पर खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने कहा, 'मैं आज की उन महिलाओं की तारीफ करती हूं, जिन्हें जरूरी सवाल उठाना आता है. उनकी इस हिम्मत के कारण उन लोगों का रास्ता भी आसान हो जाता है, जो उनसे प्रेरणा लेते हैं. जिंदगी में हर समस्या का निपटारा बातचीत से हो सकता है और सभी को अपनी कीमत पता होनी चाहिए.'

दीपिका हाल में बनीं मां
मधु ने आगे कहा, 'दीपिका हाल ही में मां बनी हैं और अभी उन्हें कुछ वक्त चाहिए. इस बारे में उन्होंने जरूर बात की होगी. वहीं, दूसरी तरफ वाले शख्स ने इसे स्वीकार नहीं किया होगा, जिसकी वजह से इस प्रोजेक्ट पर बात नहीं बन पाई और दोनों अलग हो गए.'

नहीं दिखता बहस का मुद्दा
मधु ने कहा, 'अगर दीपिका को हर हाल में यह फिल्म करनी ही होती तो वह हर शर्त को स्वीकार कर लेतीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह पूरी तरह से पर्सनल है. मुझे इसमें कोई भी ऐसी चीज नहीं दिखती जो बहस का मुद्दा बन सके.'

Jasmin Bhasin का नया लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल, लिप सर्जरी पर हुए भद्दे कमेंट्स

क्या था मामला
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दीपिका ने अपनी कुछ मांगों को न मानने के कारण संदीप की फिल्म से किनारा कर लिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने डायरेक्टर के सामने शर्त रखी थी कि वह 8 घंटे की शिफ्ट में ही काम करेंगी. अब इंडस्ट्री के कुछ लोग उनकी इस मांग को सही बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कई बार ज्यादा वक्त तक भी काम करना पड़ता है.

Read More
{}{}