trendingNow12809650
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

90 के दशक के गानों की फैन है 34 साल की ये हसीना, सलमान खान के हिट गाने पर झूमती आईं नजर, बोलीं- 'क्या म्यूजिक है यार!'

Kriti Sanon: गाने सुनने का शौक हर किसी को होता है, चाहे वे आम इंसान हों या फिर कोई स्टार. एक्ट्रेस कृति सेनन भी 90 के दशक के गानों की फैन हैं. हाल ही में कृति सलमान खान के मशहूर गाने 'प्यार दिलों का मेला है' पर झूमते नजर आईं.   

कृति सेनन
कृति सेनन
Kajol Gupta |Updated: Jun 20, 2025, 07:25 PM IST
Share

Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन खुद 90 के दशक के गानों की फैन हैं. हाल ही में उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मशहूर गाने जानम समझा करो और प्यार दिलों का मेला है पर झूमते हुए देखा गया. कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन में तैयार होती दिख रही हैं. मेकअप करवाते समय वह साल 1999 के हिट गाने जानम समझा करो के बोल गुनगुना रही हैं. यह गाना सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था.

गुनगुनाती दिखी कृति सेनन 
इस वीडियो में कृति मजे से गाने का आनंद ले रही हैं और इसे गुनगुनाती भी दिख रही हैं. इस गाने को लेकर कृति सेनन कहती हैं, मुझे यह गाना बहुत पसंद है. इसके आगे वह इस गाने के संगीत की तारीफ करते हुए वह कहती हैं, क्या म्यूजिक है यार! इस गाने के बाद दूसरा गाना प्यार दिलों का मेला है प्ले होता है, जो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे का है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे का गाना 
इस फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इस गाने को सुनकर कृति मेकअप आर्टिस्ट से बात करते हुए कहती हैं, सारे गाने कमाल के हैं. कृति ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा 90 के दशक की बच्ची रहूंगी!!

कृति सेनन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति सेनन इस समय अपनी आने वाली फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसमें उनके साथ सुपरस्टार धनुष हैं. तेरे इश्क में को फिल्म रांझणा की कहानी से जुड़ा एक नया हिस्सा माना जा रहा है. यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है. फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो मिलकर पेश कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन आनन्द एल राय और हिमांशु शर्मा ने किया है. वहीं भुषण कुमार और कृष्ण कुमार भी इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के निर्देशक आनन्द एल राय हैं, वहीं कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है. यह फिल्म ए.आर. रहमान के संगीत से भरी होगी, और इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं. फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में दस्तक देगी. (एजेंसी)

Read More
{}{}